खंडेला (सीकर). सीकर जिले की खंडेला विधानसभा में सरकार की ओर से वेतन कटौती एवं अन्य जारी आदेशों को लेकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को पंचायत समिति परिसर में ग्राम विकास अधिकारी संघ एवं पंचायत प्रसार अधिकारी संघ, मंत्रालयिक कर्मचारी संघ द्वारा राज्य सरकार द्वारा घोषित की गई वेतन कटौती एवं समर्पित अवकाश का नगद भुगतान करने पर रोक लगाने आदेशों के खिलाफ प्रदर्शन किया गया.
कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि सरकार द्वारा जारी आदेशों में परिवर्तन नहीं किया जाता है तो अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा. ग्राम विकास अधिकारी संघ ब्लॉक अध्यक्ष नेकीराम खोखर ने कहा कि पंचायत समिति परिसर में ग्राम विकास अधिकारी संघ, पंचायत विकास अधिकारी संघ, मंत्रालय कर्मचारी संघ के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सरकार द्वारा लिए गए वेतन कटौती संबंधी एवं 15 दिन का हर वर्ष मिलने वाला अवकाश बंद करने संबंधी आदेशों का विरोध किया.
यह भी पढ़ें: अजमेर: पानी की समस्या को लेकर जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन
सरकार द्वारा आदेश के बाद लगातार कर्मचारियों का वेतन काटा जा रहा है. और हर वर्ष 15 दिन के मिलने वाले अवकाश को भी बन्द कर दिया गया जिसका वे विरोध करते हैं. अगर सरकार द्वारा जारी आदेशों में परिवर्तन नहीं किया जाता है तो 14 और 15 सितंबर को ट्विटर पर भी विरोध किया जाएगा. उसके बाद 21 सितंबर को सरकारी व्हाट्सएप एप्स ग्रुप से लेफ्ट होकर विरोध-प्रदर्शन करेंगे.
आदेशों का विरोध करने वालो में अतिरिक्त विकास अधिकारी अध्यक्ष मामराज मीणा, विकास सहायक विकास अधिकारी संघ अध्यक्ष महावीर प्रसाद मीणा, गोदारा, वरिष्ठ सहायक सरदारमल, संदीप मीणा, प्रशासनिक अधिकारी श्याम लाल शर्मा और एएओ शिंभूदयाल सैनी भी शामिल थे.