दांतारामगढ़ (सीकर). जिले के दांतारामगढ़ ब्लॉक के खाटूश्यामजी कस्बे में कोरोना की दूसरी लहर की संभावना के मद्देनजर श्याम मंदिर कमेटी ने शनिवार से खाटू श्याम जी मंदिर को बंद कर दिया है. मंदिर कमेटी ने राज्य सरकार के आगामी आदेश तक श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए बंद कर दिए हैं. इसके चलते पहली बार होली और धुलंडी पर श्याम भक्त और ग्रामीण श्याम बाबा के दर्शन नहीं कर पाएगे.
गौरतलब है कि होली के अवसर पर भी हजारों श्याम भक्त बाबा के दरबार में रंगों का त्योहार होली खेलने के लिए आते हैं और होली खेलकर यहां से जाते हैं, लेकिन इस बार दर्शन के लिए पट बंद होने से श्याम भक्त होली पर दर्शन नहीं कर सकेंगे. साथ ही खाटूश्यामजी मेला सम्पन्न होने के बाद अब श्री श्याम मंदिर परिसर के पदाधिकारी मंदिर परिसर और मुख्य मेला ग्राउंड को सैनिटाइज करवाया जा रहा है.
खाटूश्यामजी कस्बे में बाबा श्याम के वार्षिक 10 दिवसीय लक्खी मेले के समापन के साथ ही जिला प्रशासन के आदेश के बाद उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रणवां और अधिशासी अधिकारी कमलेश कुमार मीणा की नेतृत्व में कोविड-19 को लेकर स्थानीय दुकानदारों और धर्मशाला संचालकों के सैंपल लेने की प्रक्रिया लगातार जारी है. बीसीएमएचओ डॉ. सुनील धायल के आदेश के बाद सीएचसी की आरआर टीम सैंपल ले रही है.
पढ़ें: अजमेर: रंगों का पर्व इस बार भी रहेगा फीका, व्यापारियो की बढ़ी चिंता की लकीरें
बता दें कि बाबा श्याम के वार्षिक लक्खी मेले के दौरान भी श्री श्याम हैदराबाद धर्मशाला में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला था. उसके बाद 20 लोगों के सैंपल लिए गए थे, उनमें से 3 व्यक्तियों के कोरोना पॉजिटिव आए हैं. वहीं, पाबंद करने के बावजूद करीब-करीब श्रद्धालु धर्मशाला से जा चुके हैं. मेले के दौरान लाखों श्याम श्रद्धालु खाटूधाम पहुंचे थे. ऐसे में जिला प्रशासन कस्बे के सभी दुकानदारों, धर्मशाला संचालकों, होटल संचालकों और कर्मचारियों के सैंपल ले रहा है. सैंपल लिए जाने से दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है. दुकानदारों को यह डर सता रहा है कि कोरोना पॉजिटिव आने पर कस्बे में कर्फ्यू के साथ दुकानें भी बंद हो सकती है.
वार्षिक मेला समापन के दूसरे दिन 19 व्यक्ति मिले कोरोना पॉजिटिव
सीकर में खाटूश्यामजी कस्बे के बाबा श्याम के विश्व प्रसिद्ध 10 दिवसीय वार्षिक फाल्गुन लक्खी मेले के समापन के साथ ही 19 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने से हड़कंप मच गया है. चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है. शुक्रवार को स्थानीय लोगों सहित दुकानदारों के 290 सैंपल लिए गए थे, जिनमें से शनिवार को 19 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. वहीं, शनिवार को लिए गए 231 लोगों के कोरोना सैंपल की रिर्पोट रविवार को आएगी. ब्लॉक सीएमएचओ डॉक्टर सुनील धायल ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेश के बाद मेला समाप्ति के साथ ही कस्बे के धर्मशाला संचालकों, स्थानीय लोगों और दुकानदारों के सैंपल लिए जा रहे थे, जिनमें शनिवार को एक साथ 19 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. मरीजों को कोविड-19 सेंटर भेजा जाएगा. वहीं, शेष रहे लोगों को होम आइसोलेट किया जाएगा. गौरतलब है कि बाबा श्याम के वार्षिक लक्खी मेले को लेकर पहले ही कहा जा रहा था कि मेला समापन के बाद खाटूधाम में कोरोना महामारी फैल सकती है. मेले के दौरान ही श्री श्याम हैदराबाद धर्मशाला में एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद 20 लोगों के सैंपल लिए थे, उनमें से 3 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे. अब बाबा श्याम के पट आगामी आदेश तक बंद किए गए हैं.