खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला में महावीर विकलांग सहायता समिति ने दिव्यांग संघर्ष समिति के नेतृत्व में सरकारी अस्पताल के पास एक कैंप का आयोजन किया. जिसमें दिव्यांगो को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर और बैसाखी वितरित किए गए.
दिव्यांग संघर्ष समिति के अध्यक्ष सीताराम महरीया ने बताया कि, समिति की तरफ से हर साल दो कैंप का आयोजन किया जाता है. वहीं, सोमवार को आयोजित हुआ ये कैंप समिति का चौथा कैंप था. इस कैंप में हर साल दिव्यांगों को साधन वितरित किए जाते हैं. ऐसे में इस साल भी दिव्यांगों को 72 ट्राईसाईकिल, 20 व्हीलचेयर और 100 बैसाखी वितरित की गई.
ये भी पढ़ेंः सीकरः पेयजल समस्या को लेकर वार्ड 41 के लोगों का प्रदर्शन, अनिश्चितकालीन धरना शुरू
महरिया ने बताया कि, समिति का उद्देश्य दिव्यांगों की लड़ाई लड़ना और उनको उनका अधिकार दिलाना है. समिति हमेशा से ही दिव्यांगों की मदद और उनके अधिकारों के लिए संघर्ष करती रही है. जहां भी दिव्यांगों के साथ गलग हुआ है, समिति वहां दिव्यांगों को न्याय दिलाने के लिए सबसे आगे खड़ी रही है. साथ ही भविष्य में भी जहां दिव्यांगों के साथ गलत होगा, समिति वहां भी दिव्यांगों के साथ सबसे आगे खड़ी रहेगी. साधन वितरण कैंप में प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सुभाष मील, समिति अध्यक्ष सीताराम महरीया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.