ETV Bharat / state

सीकरः खंडेला में दिव्यांग संघर्ष समिति ने आयोजित किया कैंप

सीकर के खंडेला में महावीर विकलांग सहायता समिति ने दिव्यांग संघर्ष समिति के नेतृत्व दिव्यांगों को साधन वितरण करने के लिए एक कैंप का आयोजन किया. जिसमें उन्होंने दिव्यांगों को 72 ट्राईसाईकिल, 20 व्हीलचेयर और 100 बैसाखी वितरित की.

sikar khendela news, rajasthan news
खंडेला में दिव्यांग संघर्ष समिति ने दिव्यांगों को बांटे साधन
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 8:53 PM IST

खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला में महावीर विकलांग सहायता समिति ने दिव्यांग संघर्ष समिति के नेतृत्व में सरकारी अस्पताल के पास एक कैंप का आयोजन किया. जिसमें दिव्यांगो को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर और बैसाखी वितरित किए गए.

sikar khendela news, rajasthan news
खंडेला में दिव्यांग संघर्ष समिति ने दिव्यांगों को बांटे साधन

दिव्यांग संघर्ष समिति के अध्यक्ष सीताराम महरीया ने बताया कि, समिति की तरफ से हर साल दो कैंप का आयोजन किया जाता है. वहीं, सोमवार को आयोजित हुआ ये कैंप समिति का चौथा कैंप था. इस कैंप में हर साल दिव्यांगों को साधन वितरित किए जाते हैं. ऐसे में इस साल भी दिव्यांगों को 72 ट्राईसाईकिल, 20 व्हीलचेयर और 100 बैसाखी वितरित की गई.

ये भी पढ़ेंः सीकरः पेयजल समस्या को लेकर वार्ड 41 के लोगों का प्रदर्शन, अनिश्चितकालीन धरना शुरू

महरिया ने बताया कि, समिति का उद्देश्य दिव्यांगों की लड़ाई लड़ना और उनको उनका अधिकार दिलाना है. समिति हमेशा से ही दिव्यांगों की मदद और उनके अधिकारों के लिए संघर्ष करती रही है. जहां भी दिव्यांगों के साथ गलग हुआ है, समिति वहां दिव्यांगों को न्याय दिलाने के लिए सबसे आगे खड़ी रही है. साथ ही भविष्य में भी जहां दिव्यांगों के साथ गलत होगा, समिति वहां भी दिव्यांगों के साथ सबसे आगे खड़ी रहेगी. साधन वितरण कैंप में प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सुभाष मील, समिति अध्यक्ष सीताराम महरीया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला में महावीर विकलांग सहायता समिति ने दिव्यांग संघर्ष समिति के नेतृत्व में सरकारी अस्पताल के पास एक कैंप का आयोजन किया. जिसमें दिव्यांगो को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर और बैसाखी वितरित किए गए.

sikar khendela news, rajasthan news
खंडेला में दिव्यांग संघर्ष समिति ने दिव्यांगों को बांटे साधन

दिव्यांग संघर्ष समिति के अध्यक्ष सीताराम महरीया ने बताया कि, समिति की तरफ से हर साल दो कैंप का आयोजन किया जाता है. वहीं, सोमवार को आयोजित हुआ ये कैंप समिति का चौथा कैंप था. इस कैंप में हर साल दिव्यांगों को साधन वितरित किए जाते हैं. ऐसे में इस साल भी दिव्यांगों को 72 ट्राईसाईकिल, 20 व्हीलचेयर और 100 बैसाखी वितरित की गई.

ये भी पढ़ेंः सीकरः पेयजल समस्या को लेकर वार्ड 41 के लोगों का प्रदर्शन, अनिश्चितकालीन धरना शुरू

महरिया ने बताया कि, समिति का उद्देश्य दिव्यांगों की लड़ाई लड़ना और उनको उनका अधिकार दिलाना है. समिति हमेशा से ही दिव्यांगों की मदद और उनके अधिकारों के लिए संघर्ष करती रही है. जहां भी दिव्यांगों के साथ गलग हुआ है, समिति वहां दिव्यांगों को न्याय दिलाने के लिए सबसे आगे खड़ी रही है. साथ ही भविष्य में भी जहां दिव्यांगों के साथ गलत होगा, समिति वहां भी दिव्यांगों के साथ सबसे आगे खड़ी रहेगी. साधन वितरण कैंप में प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सुभाष मील, समिति अध्यक्ष सीताराम महरीया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.