खण्डेला (सीकर). पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को सीकर जिले की दो पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों में चुनाव होना हैं. इसके मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल ने रींगस पुलिस थाने में पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.
अग्रवाल ने बताया कि श्रीमाधोपुर और खंडेला पंचायत समिति में होने वाले दूसरे चरण के शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रत्येक बूथ पर दो पुलिसकर्मी नियुक्त किए गए हैं. साथ ही प्रत्येक पंचायत समिति हेड क्वार्टर पर एक चैनल रिजर्व रखा गया है.
पढ़ें: गांवां री सरकार: दूसरे चरण में सीकर की 67 ग्राम पंचायतों में कल होगा मतदान
बता दें कि थाने पहुंचकर पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए. इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक बलराम सिंह मीणा, थाना प्रभारी श्रीचंद सिंह चौधरी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.