सीकर. जिले के खाटूश्यामजी में बाबा श्याम का वार्षिक लक्खी मेला परवान पर है. 27 फरवरी से शुरू हुए इस मेले में अब तक लाखों श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन कर चुके हैं. बाबा श्याम के मेले में गुरुवार को दशमी की वजह से भक्तों की भीड़ भारी संख्या में बढ़ने की संभावना है.
फाल्गुन महीने की एकादशी को बाबा श्याम के दर्शनों को सबसे अच्छा माना जाता है. इसलिए गुरुवार और शुक्रवार मेला सबसे ज्यादा परवान पर रहेगा. गुरुवार दोपहर बाद लंबी कतार लगेंगी, जो शुक्रवार रात तक जारी रहेंगी. अभी तक खाटू में चारण खेत लखदातार मैदान की बेरीकेटिंग पूरी तरह से नहीं हुई है.
बता दें कि देश के कोने-कोने से लाखों की संख्या में नाचते गाते श्रद्धालु खाटू पहुंच रहे हैं. हाथों में निशान लिए ज्यादातर श्रद्धालु तो अपने निवास स्थान से ही पैदल खाटू तक पहुंच रहे हैं. इसके अलावा काफी संख्या में श्रद्धालु रींगस से खाटू तक पदयात्रा कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- खाटूश्यामजी लक्खी मेला: जिला कलेक्टर और एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा, अव्यवस्थाओं को लेकर बैठक भी ली
बता दें कि रींगस से खाटू तक का 14 किलोमीटर का मार्ग वाहनों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. इस पर केवल पैदल यात्री ही नजर आते हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए सीकर और जयपुर से रोडवेज ने स्पेशल बसें भी चलाई है. इसके अलावा दो स्पेशल ट्रेनें भी चलाई गई हैं.