नीमकाथाना (सीकर). सेना में भर्ती कराने का झांसा देकर युवकों से लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. गोड़ावास निवासी लीलाराम, शेरसिंह आदि ने न्यायालय में इस्तगासा दर्ज कर मामला दर्ज करवाया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि सेना भर्ती के लिए अपने दोस्तों के साथ प्रयास करता था. इसी दौरान उसकी मुलाकात रोलाणों का बास दलेलपुरा के विजेन्द्र सिंह और दिलीप सिंह से हुई. दोनों ने मिलकर लीलाराम, शेरसिंह सहित अन्य युवकों को सेना में भर्ती को लेकर कई तरह के झांसे दिए. इससे सभी युवक दलालों के झांसे में आ गए.
दोनों आरोपी ने सेना के उच्चाधिकारियों से अपनी जान पहचान होने और भर्ती करवाने की बात कही. इससे सभी युवक दलालों के विश्वास में आ गए और उन्हीं के कहे अनुसार तैयारियां करने लगे. दलालों ने बताया कि वो युवकों को बिना दौड़ निकाले भी सेना भर्ती में पास करा सकता है. दलालों ने करीब एक दर्जन युवओं से प्रति व्यक्ति 8 लाख 70 हजार रुपए ठग लिए. दलालों ने फर्जी सेना भर्ती का नियुक्ति पत्र भी युवकों को थमा दिए.
यह भी पढ़ें- राजस्थान : निजी स्कूलों की फीस वसूली के मामले में बहस पूरी, फैसला सुरक्षित
काफी दिनों बाद भी सेना की ट्रेनिंग में शामिल होने का बुलावा नहीं मिलने पर रुपए डूबते देख युवकों ने 2 दिसंबर को पुलिस में शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने पीड़ित युवकों की रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो एसपी को प्रार्थना पत्र सौंपकर एफआईआर दर्ज करवाने का निवेदन किया. वहीं एसपी को प्रार्थना पत्र देने के बावजूद रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई, तो इसके बाद न्यायालय में इस्तगासा पेश किया गया, जिस पर न्यायालय ने मामला दर्ज कर जांच रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है.