ETV Bharat / state

सीकर: हाई वोल्टेज करंट से जले लाखों के सामान...दंपती जख्मी, भैंस की मौत - करंट लगने से दंपति घायल

सीकर के रींगस की सरगोठ ग्राम पंचायत में गुरुवार को दोपहर में तेज अंधड़ आई, जिससे एक कई घरों में हाई वोल्टेज का करंट दौड़ गया, जिसकी चपेट में आने से एक भैंस की मौत हो गई. इसके साथ ही 9 घरों के घरेलू उपकरण जल गए और एक दंपती भी घायल हो गया. वहीं, महिला की हालत गंभीर होने पर जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया है.

सीकर समाचार, sikar news
घरों में उतरा हाई वोल्टेज करंट
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 7:37 PM IST

खंडेला (सीकर). जिले के रींगस की सरगोठ ग्राम पंचायत के परसरामपुरा गांव में गुरुवार को दोपहर करीब 1:30 बजे तेज अंधड़ आई, जिससे घरों में हाई वोल्टेज का करंट दौड़ा गया. करंट की चपेट में आने से एक भैंस की मौत हो गई. इसके साथ ही 9 घरों के घरेलू उपकरण जल गए और एक दंपती भी घायल हो गए.

घरों में उतरा हाई वोल्टेज करंट

हेड कांस्टेबल यादराम खरवास ने बताया कि दोपहर परसरामपुरा गांव में अंधड़ से हाई वोल्टेज करंट आने की सूचना मिली, जिस पर मौके पर पहुंचे तो वहां एक ट्रांसफार्मर से हुए 9 घरेलू कनेक्शनों में हाई वोल्टेज करंट आने से घरेलू उपकरण जल गए और गांव के ही मोहन सिंह राजपूत की भैंस मर गई. इस करंट की चपेट में मोहन सिंह राजपूत और उसकी पत्नी भंवर कंवर घायल हो गए, जिनको रींगस सीएचसी में भर्ती करवाया गया, महिला की हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर कर दिया गया है.

पढ़ें- किसान बीजोपचार से बाजरा की बढ़ा सकते हैं पैदावार, जानें

इसके बाद पशु चिकित्सक डॉ. सुशील कुमावत ने मरी हुई भैंस का पोस्टमार्टम किया और पास में बंधी हुई दो अन्य भैंस भी करंट की चपेट में आ गई, जिनका उपचार किया गया. इस दौरान सरपंच मोहनलाल यादव मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को ढांढस बंधाया और उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.

जीएसएस के कर्मचारी पर देरी से विद्युत काटने का आरोप...

मोहन सिंह राजपूत और उसकी पत्नी के करंट लगने के बाद लोगों का जमावड़ा लग गया. इस दौरान सभी ने जीएसएस के कर्मचारी पर देरी से विद्युत काटने का आरोप लगाया. वहीं, ग्रामीण छीतर सिंह ने बताया कि जीएसएस पर लाइन काटने के लिए फोन करने पर जीएसएस का कर्मचारी ने लाइनमैन से फोन करवाने की बात कही.

9 घरों के लाखों रुपए के जले घरेलू उपकरण...

अंधड़ के दौरान घरों में हाई वोल्टेज करंट आने से मोहन सिंह, चैन सिंह, श्रवण धाबाई, भवानी सिंह, मदन सिंह, किशोर सिंह, बलवीर सिंह, नाहर सिंह, मोहन धायल के घरों के सभी घरेलू उपकरण जल गए. इन सभी के घरेलू कनेक्शन एक ही ट्रांसफार्मर से किए हुए थे.

खंडेला (सीकर). जिले के रींगस की सरगोठ ग्राम पंचायत के परसरामपुरा गांव में गुरुवार को दोपहर करीब 1:30 बजे तेज अंधड़ आई, जिससे घरों में हाई वोल्टेज का करंट दौड़ा गया. करंट की चपेट में आने से एक भैंस की मौत हो गई. इसके साथ ही 9 घरों के घरेलू उपकरण जल गए और एक दंपती भी घायल हो गए.

घरों में उतरा हाई वोल्टेज करंट

हेड कांस्टेबल यादराम खरवास ने बताया कि दोपहर परसरामपुरा गांव में अंधड़ से हाई वोल्टेज करंट आने की सूचना मिली, जिस पर मौके पर पहुंचे तो वहां एक ट्रांसफार्मर से हुए 9 घरेलू कनेक्शनों में हाई वोल्टेज करंट आने से घरेलू उपकरण जल गए और गांव के ही मोहन सिंह राजपूत की भैंस मर गई. इस करंट की चपेट में मोहन सिंह राजपूत और उसकी पत्नी भंवर कंवर घायल हो गए, जिनको रींगस सीएचसी में भर्ती करवाया गया, महिला की हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर कर दिया गया है.

पढ़ें- किसान बीजोपचार से बाजरा की बढ़ा सकते हैं पैदावार, जानें

इसके बाद पशु चिकित्सक डॉ. सुशील कुमावत ने मरी हुई भैंस का पोस्टमार्टम किया और पास में बंधी हुई दो अन्य भैंस भी करंट की चपेट में आ गई, जिनका उपचार किया गया. इस दौरान सरपंच मोहनलाल यादव मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को ढांढस बंधाया और उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.

जीएसएस के कर्मचारी पर देरी से विद्युत काटने का आरोप...

मोहन सिंह राजपूत और उसकी पत्नी के करंट लगने के बाद लोगों का जमावड़ा लग गया. इस दौरान सभी ने जीएसएस के कर्मचारी पर देरी से विद्युत काटने का आरोप लगाया. वहीं, ग्रामीण छीतर सिंह ने बताया कि जीएसएस पर लाइन काटने के लिए फोन करने पर जीएसएस का कर्मचारी ने लाइनमैन से फोन करवाने की बात कही.

9 घरों के लाखों रुपए के जले घरेलू उपकरण...

अंधड़ के दौरान घरों में हाई वोल्टेज करंट आने से मोहन सिंह, चैन सिंह, श्रवण धाबाई, भवानी सिंह, मदन सिंह, किशोर सिंह, बलवीर सिंह, नाहर सिंह, मोहन धायल के घरों के सभी घरेलू उपकरण जल गए. इन सभी के घरेलू कनेक्शन एक ही ट्रांसफार्मर से किए हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.