सीकर. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी रविवार को सीकर में पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत लोगों को सदस्य बना रहे थे. उन्होंने एक बूथ पर जाकर भी लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई. इसके अलावा वे लोगों के साथ घर भी गए और कुछ व्यापारियों से भी मिले. और पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई.
यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी में बादल फटने से बिगड़े हालात, नदी-नालों में उफान
इस मौके पर परनामी ने कहा कि पिछले सत्र में हमनें राजस्थान में 85 लाख सदस्य बनाए थे. इस बार हम पचास लाख से ज्यादा सदस्य बनाएंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पिछले 5 साल में हमारी सरकार ने केंद्र में काम किया और जिस तरह हमनें 5 साल राज्य में सरकार चलाई, इसके बाद लोगों का रुझान भाजपा की तरफ बढ़ा है.