ETV Bharat / state

सीकरः श्री कृष्ण गौशाला में 51 हजार हनुमान चालीसा पाठ का महानुष्ठान शुरू - Hanuman Chalisa recitation

सीकर के खंडेला में पलसाना रोड पर स्थित श्री कृष्ण गौशाला में 51 हजार हनुमान चालीसा पाठ का महानुष्ठान का आयोजन हुआ है. इस दौरान कस्बे सहित आस-पास के ग्रामीणों ने महानुष्ठान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

khandela news, sikar news, हनुमान चालीसा पाठ का महानुष्ठान, 51 हजार हनुमान चालीसा पाठ, खण्डेला में श्री कृष्ण गौशाला, rajasthan news
महानुष्ठान हुआ शुरू
author img

By

Published : Dec 31, 2019, 6:52 PM IST

खंडेला (सीकर). जिले के खण्डेला में पलसाना रोड पर स्थित श्री कृष्ण गौशाला में करमेति बाई गौ सेवा समिति के तत्वावधान में मंगलवार को 51 हजार हनुमान चालीसा पाठ महानुष्ठान कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. साथ ही कार्यक्रम देर शाम तक जारी रहेगा. वहीं, नववर्ष पर इसी सोच से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है कि युवा पीढ़ी गलत दिशा की ओर ना जाकर ऐसे कार्यक्रमों में भाग ले सके.

51 हजार हनुमान चालीसा पाठ का महानुष्ठान शुरू

बता दें कि इस दौरान गायों को हरा चारा, गुड़ और दलिया खिलाकर गौ सवामनी के साथ शुरू किया गया. उसके पश्चात भगवान हनुमान जी की विधिवत पूजा अर्चना कर संगीतमय हनुमान चालीसा पाठों की शुरुआत की गई. कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया. साथ ही कार्यक्रम स्थल पर भारत का नक्शा और बर्फनुमा शिवलिंग भी तैयार किया गया है.

पढ़ेंः पहचान को मोहताज हुआ 10 साल से 'पाक' की जेल में बंद जय सिंह, E-mail और फोन नंबर जारी

करमेति बाई गौ सेवा समिति के कार्यकर्ता कैलाशी अनिल अग्रवाल, श्यामसुंदर गोयल, पवन खेड़ी ने जानकरी देते हुए बताया की हनुमान चालीसा महाअनुष्ठान कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7 बजे गौ सवामनी के साथ की गई. उसके बाद पूजा अर्चना कर हनुमान चालीसा पाठों को शुरू किया गया. कार्यक्रम में प्रतिव्यक्ति द्वारा 108 हनुमान चालीसा के पाठ किये जाएंगे. वहीं सर्दी को ध्यान में रखते हुए समिति द्वारा सम्पूर्ण व्यवस्थाएं की गई है.

कार्यक्रम में समिति के कार्यकर्ताओं सहित कस्बेवासियों का पूरा सहयोग मिल रहा है. हनुमान चालीसा पाठ महाअनुष्ठान कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग उपस्थित है. साथ ही कहा कि करमेति बाई गौ सेवा समिति वहीं नो वर्षो से यह कार्यक्रम आयोजित करवा रही हैं. इस बार यह कार्यक्रम को बड़े स्तर पर किया गया और व्यक्ति को देशभक्ति, गौसेवा, भगवान की भक्ति का नशा करने का संदेश दिया गया.

खंडेला (सीकर). जिले के खण्डेला में पलसाना रोड पर स्थित श्री कृष्ण गौशाला में करमेति बाई गौ सेवा समिति के तत्वावधान में मंगलवार को 51 हजार हनुमान चालीसा पाठ महानुष्ठान कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. साथ ही कार्यक्रम देर शाम तक जारी रहेगा. वहीं, नववर्ष पर इसी सोच से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है कि युवा पीढ़ी गलत दिशा की ओर ना जाकर ऐसे कार्यक्रमों में भाग ले सके.

51 हजार हनुमान चालीसा पाठ का महानुष्ठान शुरू

बता दें कि इस दौरान गायों को हरा चारा, गुड़ और दलिया खिलाकर गौ सवामनी के साथ शुरू किया गया. उसके पश्चात भगवान हनुमान जी की विधिवत पूजा अर्चना कर संगीतमय हनुमान चालीसा पाठों की शुरुआत की गई. कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया. साथ ही कार्यक्रम स्थल पर भारत का नक्शा और बर्फनुमा शिवलिंग भी तैयार किया गया है.

पढ़ेंः पहचान को मोहताज हुआ 10 साल से 'पाक' की जेल में बंद जय सिंह, E-mail और फोन नंबर जारी

करमेति बाई गौ सेवा समिति के कार्यकर्ता कैलाशी अनिल अग्रवाल, श्यामसुंदर गोयल, पवन खेड़ी ने जानकरी देते हुए बताया की हनुमान चालीसा महाअनुष्ठान कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7 बजे गौ सवामनी के साथ की गई. उसके बाद पूजा अर्चना कर हनुमान चालीसा पाठों को शुरू किया गया. कार्यक्रम में प्रतिव्यक्ति द्वारा 108 हनुमान चालीसा के पाठ किये जाएंगे. वहीं सर्दी को ध्यान में रखते हुए समिति द्वारा सम्पूर्ण व्यवस्थाएं की गई है.

कार्यक्रम में समिति के कार्यकर्ताओं सहित कस्बेवासियों का पूरा सहयोग मिल रहा है. हनुमान चालीसा पाठ महाअनुष्ठान कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग उपस्थित है. साथ ही कहा कि करमेति बाई गौ सेवा समिति वहीं नो वर्षो से यह कार्यक्रम आयोजित करवा रही हैं. इस बार यह कार्यक्रम को बड़े स्तर पर किया गया और व्यक्ति को देशभक्ति, गौसेवा, भगवान की भक्ति का नशा करने का संदेश दिया गया.

Intro:खण्डेला( सीकर)
51000 हनुमान चालीसा पाठ का महानुष्ठान हुआ शुरू

पलसाना मार्ग स्थित कृष्ण गोपाल गोशाला में हो रहा है आयोजन

कस्बे सहित आस पास के ग्रामीण
है मौजूद

देर शाम तक चलेगा महानुष्ठान
देर शाम तक चलेगा महानुष्ठानBody:खंडेला (सीकर)- सीकर जिले के खण्डेला कस्बे में पलसाना रोड पर स्थित श्री कृष्ण गौशाला में करमेति बाई गौ सेवा समिति के तत्वावधान में मंगलवार को 51000 हजार हनुमान चालीसा पाठ महाअनुष्ठान कार्यक्रम की शुरुआत की गईं कार्यक्रम देर शाम तक जारी रहेगा। कार्यक्रम को गायों को हरा चारा, गुड़ और दलिया खिलाकर गौ सवामनी के साथ शुरू किया गया । उसके पश्चात भगवान हनुमान जी की विधिवत पूजा अर्चना कर संगीतमय हनुमान चालीसा पाठों की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में भारत का नक्शा और बर्फनुमा शिवलिंग भी तैयार किया गया। कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया। करमेति बाई गौ सेवा समिति के कार्यकर्ता कैलाशी अनिल अग्रवाल, श्यामसुंदर गोयल,पवन खेड़ी ने जानकरी देते हुए बताया की हनुमान चालीसा महाअनुष्ठान कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7 बजे गौ सवामनी के साथ की गई उसके बाद पूजा अर्चना कर हनुमान चालीसा पाठों को शुरू किया गया कार्यक्रम देर शाम तक जारी रहेगा। । कार्यक्रम में प्रतिव्यक्ति द्वारा 108 हनुमान चालीसा के पाठ किये जाएंगे और सर्दी को ध्यान में रखते हुए समिति द्वारा सम्पूर्ण व्यवस्थाएं की गई है। कार्यक्रम में समिति के कार्यकर्ताओं सहित कस्बेवासियों का पूरा सहयोग मिल रहा है।हनुमान चालीसा पाठ महाअनुष्ठान कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग उपस्थित है। साथ ही कहा कि करमेति बाई गौ सेवा समिति वही नो वर्षो से यह कार्यक्रम आयोजित करवा रही हैं। इस बार यह कार्यक्रम को बड़े स्तर पर किया गया। और व्यक्ति को देशभक्ति, गौसेवा, भगवान की भक्ति का नशा करना चाहिए। नववर्ष पर इसी सोच से इस कार्यक्रम का आयोजन गया है कि युवा पीढ़ी गलत दिशा की ओर ना जाकर ऐसे कार्यक्रमों में भाग ले सके।
बाईट- कैलाशी अनिल अग्रवाल करमेति बाई गौ सेवा समिति सदस्यConclusion:खण्डेला( सीकर)
51000 हनुमान चालीसा पाठ का महानुष्ठान हुआ शुरू

पलसाना मार्ग स्थित कृष्ण गोपाल गोशाला में हो रहा है आयोजन

कस्बे सहित आस पास के ग्रामीण
है मौजूद

देर शाम तक चलेगा महानुष्ठान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.