ETV Bharat / state

सीकर: 14 व्यक्तियों को खाटूश्यामजी में किया आइसोलेट, समय पर सभी की हो रही हैं जांच - sikar latest news

सीकर के खाटूश्यामजी में 14 जमातियों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. ये सभी हनुमानगढ़ के जमात में शामिल होकर लौटे हैं. इनमें से 13 व्यक्ति दांतारामगढ़ थाना क्षेत्र के हैं.

सीकर दांतारामगढ़ की खबर, 14 लोग आइसोलेट, 14 people in isolation, sikar latest news
14 व्यक्तियों को खाटूश्यामजी में किया आईसोलेट
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 9:34 PM IST

दांतारामगढ़ (सीकर). जिले के दांतारामगढ़ खाटूश्यामजी में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते खाटूश्यामजी में संस्थागत आईसलोशन वार्ड दांतारामगढ़ रोड पर स्थित श्री धाम धर्मशाला में बनाया गया है. जिसमें 14 लोगों को आइसोलेट किया गया है.

14 व्यक्तियों को खाटूश्यामजी में किया आईसोलेट

इनमें से 13 व्यक्ति दांतारामगढ़ थाना क्षेत्र के हैं. यह लोग हनुमानगढ़ में जमात में शामिल होकर लौटे थे. इसके अलावा एक व्यक्ति मुम्बई से खाटूश्यामजी पदयात्रा करता हुआ आया था.

यह भी पढ़ें- Corona से राजस्थान में 5वीं मौत, जयपुर में बुजुर्ग ने तोड़ा दम, 210 पहुंचा पॉजिटिव आंकड़ा

गौरतलब है कि खाटूश्यामजी की श्रीधाम धर्मशाला में 3 अप्रैल को डांसरोली दांतारामगढ़ से एक व्यक्ति को लाकर आइसोलेट किया गया था. वहीं 4 और 5 अप्रैल को दांतारामगढ़ थाना क्षेत्र से 11 जमातियों को आईसोलेशन वार्ड में रखे जा चुके हैं. यह सभी लोग 11 लोगों के साथ हनुमानगढ़ में जमात करके लौटे हैं.

दांतारामगढ़ (सीकर). जिले के दांतारामगढ़ खाटूश्यामजी में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते खाटूश्यामजी में संस्थागत आईसलोशन वार्ड दांतारामगढ़ रोड पर स्थित श्री धाम धर्मशाला में बनाया गया है. जिसमें 14 लोगों को आइसोलेट किया गया है.

14 व्यक्तियों को खाटूश्यामजी में किया आईसोलेट

इनमें से 13 व्यक्ति दांतारामगढ़ थाना क्षेत्र के हैं. यह लोग हनुमानगढ़ में जमात में शामिल होकर लौटे थे. इसके अलावा एक व्यक्ति मुम्बई से खाटूश्यामजी पदयात्रा करता हुआ आया था.

यह भी पढ़ें- Corona से राजस्थान में 5वीं मौत, जयपुर में बुजुर्ग ने तोड़ा दम, 210 पहुंचा पॉजिटिव आंकड़ा

गौरतलब है कि खाटूश्यामजी की श्रीधाम धर्मशाला में 3 अप्रैल को डांसरोली दांतारामगढ़ से एक व्यक्ति को लाकर आइसोलेट किया गया था. वहीं 4 और 5 अप्रैल को दांतारामगढ़ थाना क्षेत्र से 11 जमातियों को आईसोलेशन वार्ड में रखे जा चुके हैं. यह सभी लोग 11 लोगों के साथ हनुमानगढ़ में जमात करके लौटे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.