दांतारामगढ़ (सीकर). जिले के दांतारामगढ़ ब्लॉक क्षेत्र में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार की सुबह दांतारामगढ़ ब्लॉक में एक साथ 11 कोरोना पॉजिटिव सामने आए. जिला प्रशासन के सामने इतने कोरोना संक्रमितों के आने के बाद हड़कंप मच गया. इन सभी 11 संक्रमितों में से 2 की रिपोर्ट सुबह और बाकी के 9 की रिपोर्ट शाम को आई थी.
बता दें कि इन 11 संक्रमितों में से क्षेत्र के पचार गांव से एक 23 साल का युवक, डूकिया पंचायत के माजिपुरा से एक 32 साल का युवक पॉजीटिव पाया गया है. बताया जा रहा है कि ये दोनों ही अन्य राज्य से आए थे. इसके अलावा लामिया गांव में 9 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव आए हैं. इनमें से 5 महाराष्ट्र के थाणे से, 2 अहमदाबाद से, 1 कोलापुर से और एक महाराष्ट्र के नाला सुपरा से आया था.
ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील धायल ने बताया कि दांतारामगढ़ ब्लॉक में 11 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इनमें से सुबह आए 2 मामलों में से पहला मामला ग्राम पंचायत पचार गांव का है और दूसरा मामला ग्राम पंचायत डूकिया माजीपुरा किरोकी ढाणी का है. साथ ही देर शाम आई रिपोर्ट 9 पॉजिटिव केस लामिया ग्राम पंचायत से सामने आए. इनमें 4 दिन पूर्व दिल्ली से लौटे एक 23 साल का युवक की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है, यह युवक कस्बे की एक स्कूल में संस्थागत आईसोलेट वार्ड में भर्ती है.
वहीं, दूसरा मामला गोवटी के माजीपुरा गांव का है, जहां पर कुछ दिन पूर्व महाराष्ट्र के बांद्रा से लौटे एक युवक की कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई और यह युवक होम आइसोलेट था. इसकॆ साथ ही ग्राम पंचायत लामिया में एक साथ नौ कोरोना विस्फोट हुआ, यह सभी ही होम आइसोलेट थे. इनमें से 4 मरीज एक ही परिवार के है.
पढ़ें- सीकर से 1350 प्रवासी मजदूरों को लेकर बिहार के लिए रवाना हुई स्पेशल ट्रेन
स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब इन 11 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सम्पर्क में आने वाले लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है. इसके साथ ही खाटूश्यामजी थाना प्रभारी मनीष शर्मा और दांतारामगढ़ थाना प्रभारी लालसिंह की ओर से अपने-अपने थाना क्षेत्र के तीनों ही गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और शून्य आवागमन का कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं, पंचायत प्रशासन की ओर से दोनों गांव में सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया जा रहा है.