सवाई माधोपुर. मुख्यालय के पुराने शहर में टीबी हॉस्पिटल के पास रहने वाले एक युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक ने अपने मकान में ही खुदकुशई कर ली. मृतक का भाई अपने घर पहुंचा तो उसने अपने भाई को मरा हुआ पाया. चीखने चिल्लाने की आवाज से मोहल्ले के लोग इकट्ठे हो गए. वहीं, इस घटना की सूचना फैलते ही वहां काफी संख्या में आसपास के लोगो इकट्ठा हो गए.
जिसके बाद इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने शहर चौकी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद शहर चौकी इंचार्ज नोबेल सैनी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे. वहां पहुंचने के बाद पुलिसकर्मियों ने शव को जिला अस्पताल भिजवाया. शहर चौकी इंचार्ज नोबेल सैनी ने बताया कि रविवार को करीबन 3 बजे के आसपास युवक के आत्महत्या की सूचना मिली. मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस द्वारा घटना की जानकारी ली गई, जिसमें मृतक का नाम संजय नामा पुत्र ओमप्रकाश नामा, उम्र लगभग 35 वर्ष बताई गई.
पढ़ें : Bharatpur Road Accident : होली खेलकर लौट रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत
मृतक युवक संजय नामा अपने मकान के पास में ही फैंसी स्टोर की दुकान चलाता था, जिसने दोपहर करीब 3:00 बजे के आसपास अपने ही मकान में आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक का शव जिला अस्पताल भिजवाया, जहां पर चिकित्सकों की जांच के बाद मृतक युवक का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. शहर चौकी इंचार्ज ने बताया कि संजय नामा के आत्महत्या करने का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.