सवाईमाधोपुर. पुलिस ने महेंद्र मीणा हत्याकांड के दो मुख्य आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि कुछ दिन पहले खेड़ली कला में चार नामजद आरोपी विकास उर्फ भरतिया मीना, राम भोला उर्फ भोला ने महेंद्र मीणा को गोली मारी थी. उसके साथ दिलखुश मीणा और मंगल जाट इसके अलावा एक और लड़का भी था जिन्होंने शराब पीकर सिर और छाती में गोली मारी थी.
आरोपियों ने इसके बाद तीन अलग-अलग मोटरसाइकिलों से फरार हो गए थे. मामले को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी दिलखुश मीणा और मंगल उर्फ सुमेर जाट को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस आरोपियों को हथियार सप्लाई करने के आरोपी तेजराम मीणा और राम लखन उर्फ लखन मीणा को भी गिरफ्तार कर चुकी है.
ये भी पढ़ें: भाजपा सेवा ही संगठन के आंकड़े में वसुंधरा जन रसोई न हो शामिल, लेकिन चल रही रसोई, कटारिया भी पक्ष में
मामले से जुड़े एक अन्य आरोपी डीके डेकवा की पुलिस तलाश कर रही है आरोपियों के खिलाफ छह से सात मुकदमें विभिन्न धाराओं में थानों में दर्ज हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बाबा गैंग के लगभग 60 से 70 सक्रिय सदस्य हैं जो सोशल मीडिया पर जुड़कर वर्चस्व के लिए कमेंट करते हैं. ऐसे लोगों की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. इसके साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं.