सवाईमाधोपुर. तीन दिन बाद ही रणथम्भौर से दोहरी खुशी सामने आई है. रणथम्भौर टाइगर रिजर्व की फलौदी रेंज में भैरुपुरा, पांड्या की ताळ क्षेत्र में बाघिन T-79 दो शावकों के साथ दिखाई दी है. बाघिन व शावकों के फोटो कैमरा ट्रेप में कैद हुए (Tigress T79 trapped in photo camera with cubs) हैं. तीन दिन पूर्व 5 मार्च को बाघिन टी-39 नूर एक शावक के साथ दिखाई दी थी.
मंगलवार का दिन वन्यजीव प्रेमियों व वनाधिकारियों के लिए दोहरी खुशी लेकर आया है. बाघिन T-79 के दो शावकों के दिखाई देने के बाद रणथम्भौर में बाघों की संख्या बढ़कर 77 हो गई है. उप वन संरक्षक रणथम्भौर महेन्द्र शर्मा ने बताया कि रणथम्भौर टाइगर रिजर्व की फलौदी रेंज में भैरुपुरा, पांड्या की ताळ क्षेत्र में बाघिन टी-79 ने दो शावकों को जन्म दिया है.
पढ़ें: Good News from Sariska Tiger Reserve: सरिस्का से आई खुशखबरी, बाघिन ST-17 दो शावकों के साथ आई नजर
8 मार्च को कैमरा ट्रैप में आई फोटो में दो शावकों के जन्म देने की पुष्टि हुई है. शावक लगभग तीन-चार माह के हैं. बाघिन टी-79 की उम्र लगभग 9 साल है. इसने दूसरी बार शावकों को जन्म दिया है. दो नन्हें शावकों के जन्म से रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के प्रथम के अधीन क्षेत्र में 23 बाघ, 30 बाघिन व 24 शावक सहित कुल 77 बाघ-बाघिन हो गए हैं. बाघिन व उसके शावकों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.
पढ़ें: सरिस्का से खुश खबर! बाघिन ST-19 दो शावकों के साथ आई नजर, CM गहलोत ने भी किया ट्वीट
तीन दिन पूर्व बाघिन T-39 नूर पांचवी बार बनी थी मां : रणथम्भौर की बाघिन T-39 नूर 5 मार्च को सुबह की पारी में जोन एक में गुप्ता एनीकट के पास ट्रैक क्रॉस करते हुए एक शावक के साथ दिखाई दी थी. बाघिन टी-39 को वन भ्रमण पर गए सैलानियों ने एक शावक को मुंह में ले जाते हुए कैमरे में कैद किया था. बाघिन का यह पांचवां लिटर है. रणथम्भौर की बाघिन नूर की उम्र 14 साल है. अब तीन दिन बाद बाघिन टी-79 दो शावकों के साथ फोटो ट्रैप कैमरे में कैद हुई है.