ETV Bharat / state

Ranthambore National Park: शावक के बाद बाघिन टी 114 का भी मिला शव, वन विभाग के फूले हाथ-पांव

रणथंभौर में मंगलवार को 8 दिनों से लापता बाघिन टी 114 का शव मिला (Tigress T 114 found dead) है. इससे पहले आज ही बाघिन के शावक का भी शव मिला था.

Tigress T 114 found dead
सवाई माधोपुर में बाघिन की मौत
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 9:03 PM IST

सवाई माधोपुर. रणथंभौर नेशनल पार्क से दूसरी दुखद खबर सामने आई है. मंगलवार को बाघिन टी 114 का शव मिला है. बाघिन पिछले 8 दिनों से लापता थी. वहीं आज ही फलोदी रेंज के टोडरा क्षेत्र के खेत में बाघिन के शावक का भी शव भी मिला था, जिसका पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया गया.

वन विभाग के अधिकारी ने बाघिन के साथ कोई अनहोनी होने की संभावना जताई है. उप वन संरक्षक संग्राम सिंह कटिहार ने बताया कि 27 जनवरी 2023 को एक बाघ के दहाड़ने की आवाज सुनाई दी थी. उन्होंने कहा कि जहां शावक का शव मिला था, उसी के आसपास फलोदी रेंज के टोडरा क्षेत्र के खेतों से बाघिन टी 114 का शव मिलने की सूचना मिली. बाघिन का शव लगभग 7 से 8 दिन पुराना बताया जा रहा है. वहीं, 26 जनवरी को मुख्य वन संरक्षक शेडू राम यादव ने जानकारी दी थी कि बाघिन और शावकों की मॉनिटरिंग की जा रही है. फिलहाल उनकी स्थिति सही है.

पढे़ं. Ranthambore National Park: रणथंभौर से बुरी खबर, एक शावक की मौत, बाघिन टी 114 भी 8 दिनों से लापता

बाघ शावक की भी मौत : उप वन संरक्षक संग्राम सिंह कटिहार ने बताया कुछ घंटों पहले फलोदी रेंज के टोडरा क्षेत्र के खेत में बाघिन टी 114 के शावक का शव मिला था. जिसका आज शाम फलोदी रेंज की चौकी पर पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया गया. जिले में मावठ और बारिश का दौर चल रहा है. ऐसे में ठंड के कारण शावक की मौत होना माना जा रहा है. इसके कुछ घंटों बाद बाघिन टी 114 के शव मिलने की सूचना मिली है.

सवाई माधोपुर. रणथंभौर नेशनल पार्क से दूसरी दुखद खबर सामने आई है. मंगलवार को बाघिन टी 114 का शव मिला है. बाघिन पिछले 8 दिनों से लापता थी. वहीं आज ही फलोदी रेंज के टोडरा क्षेत्र के खेत में बाघिन के शावक का भी शव भी मिला था, जिसका पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया गया.

वन विभाग के अधिकारी ने बाघिन के साथ कोई अनहोनी होने की संभावना जताई है. उप वन संरक्षक संग्राम सिंह कटिहार ने बताया कि 27 जनवरी 2023 को एक बाघ के दहाड़ने की आवाज सुनाई दी थी. उन्होंने कहा कि जहां शावक का शव मिला था, उसी के आसपास फलोदी रेंज के टोडरा क्षेत्र के खेतों से बाघिन टी 114 का शव मिलने की सूचना मिली. बाघिन का शव लगभग 7 से 8 दिन पुराना बताया जा रहा है. वहीं, 26 जनवरी को मुख्य वन संरक्षक शेडू राम यादव ने जानकारी दी थी कि बाघिन और शावकों की मॉनिटरिंग की जा रही है. फिलहाल उनकी स्थिति सही है.

पढे़ं. Ranthambore National Park: रणथंभौर से बुरी खबर, एक शावक की मौत, बाघिन टी 114 भी 8 दिनों से लापता

बाघ शावक की भी मौत : उप वन संरक्षक संग्राम सिंह कटिहार ने बताया कुछ घंटों पहले फलोदी रेंज के टोडरा क्षेत्र के खेत में बाघिन टी 114 के शावक का शव मिला था. जिसका आज शाम फलोदी रेंज की चौकी पर पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया गया. जिले में मावठ और बारिश का दौर चल रहा है. ऐसे में ठंड के कारण शावक की मौत होना माना जा रहा है. इसके कुछ घंटों बाद बाघिन टी 114 के शव मिलने की सूचना मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.