सवाई माधोपुर. राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा सवाई माधोपुर कलेक्ट्रेट पर धरने पर बैठे हैं. महेंद्र मीणा हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने, एकडा में पुलिस कस्टडी में राम भजन मीणा की मौत और जीनापुर में अनाथ बच्चों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग को लेकर किरोड़ी लाल मीणा धरने पर बैठे हैं. उनके साथ जीनापुर के अनाथ बच्चे और महेंद्र मीणा के परिजन भी मौजूद हैं.
पढे़ं: सवाई माधोपुर: महेंद्र मीणा हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार
किरोड़ी लाल मीणा 2 जून को समर्थकों के साथ मृतक महेंद्र मीणा के घर सूरवाल पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी. उसके बाद लाव लश्कर के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच गए और पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, कलेक्टर राजेंद्र किशन से वार्ता की. साथ ही मृतक महेंद्र मीणा की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने, जीनापुर निवासी अनाथ बच्चों को आर्थिक सहायता मुहैया कराने तथा चौथ का बरवाड़ा थाने में
राम भजन मीणा की पुलिस कस्टडी में मौत के आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांगे पूरी नहीं होने पर कलेक्ट्रेट में ही धरने पर बैठ गए.
महेंद्र मीणा हत्याकांड क्या है
28 मई को शुक्रवार देर रात विकास मीणा उर्फ भरत्या, मुनेश, रामभोला उर्फ भोला और मंगल जाट ने बाबा गैंग के सरगना महेंद्र उर्फ छीतरिया मीणा निवासी सूरवाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
लॉकडाउन में वरदान बनी इंदिरा रसोई
कोरोना की दूसरी लहर में लॉकडाउन के चलते गरीब तबके के लोगों के लिए दो जून की रोटी का संकट खड़ा हो गया है. संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार के कोई भुखा नहीं सोए के संकल्प के तहत सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार की पहल पर नगर परिषद द्वारा संचालित इंदिरा रसोई गरीब जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है. इंदिरा रसोई के माध्यम से बेसहारा जरूरतमंद गरीब लोगों को निशुल्क भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है.