ETV Bharat / state

अभिषेक हत्याकांड में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, लोगों ने थाने पर जमकर किया प्रदर्शन

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 17, 2023, 8:02 PM IST

सवाई माधोपुर के चौथ के बरवाड़ा में बीते दिनों हुई युवक अभिषेक गुर्जर की हत्या के मामले में परिजनों व ग्रामीणों ने थाने का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया. लोगों ने इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

people protest for arrest all accused in chauth ka barwara
लोगों ने थाने पर जमकर किया प्रदर्शन

सवाई माधोपुर. खंडार विधानसभा क्षेत्र के चौथ का बरवाड़ा में विगत दिनों हुए अभिषेक हत्याकांड मामले में मंगलवार को मृतक अभिषेक गुर्जर के परिजन व ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने थाने के सामने प्रदर्शन करते हुए रोड जाम कर दिया. लोगों का आरोप है कि अभिषेक गुर्जर हत्याकांड मामले में पुलिस ने केवल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि इस वारदात में कई अन्य लोग भी शामिल थे. बाद में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और सभी लोग लौट गए.

बता दें कि चौथ का बरवाड़ा में 27 सितंबर को एक युवक अभिषेक गुर्जर की हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया गया था. घटना के बाद पुलिस ने जांच कर हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, इस मामले में गुर्जर समाज के लोगों का कहना है कि हत्याकांड में कई लोग शामिल थे, लेकिन पुलिस ने केवल तीन ही लोगों को गिरफ्तार किया है. ऐसे में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर मंगलवार को समाज के कई लोगों ने पुलिस थाने का घेराव किया. थाने के सामने प्रदर्शन करते हुए लोगों ने नाराजगी प्रकट की.

पढ़ें : Murder in Sawai Madhopur : सवाई माधोपुर में एक शख्स की हत्या, मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे परिजन

आश्वासन के बाद लोग माने : इस बीच थाना प्रभारी टीनू सोगरवाल व प्रशासनिक अधिकारियों ने समाज के प्रबुद्ध लोगों को समझाया. इसके बाद मामला शांत हुआ. अधिकारियों ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया तो लोग वापस लौट गए. थाना प्रभारी टीनू सोगरवाल ने बताया कि मोबाइल डिटेल के आधार पर जो भी आरोपी होगा, उन पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और निर्दोष पर कार्रवाई नहीं होगी.

सवाई माधोपुर. खंडार विधानसभा क्षेत्र के चौथ का बरवाड़ा में विगत दिनों हुए अभिषेक हत्याकांड मामले में मंगलवार को मृतक अभिषेक गुर्जर के परिजन व ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने थाने के सामने प्रदर्शन करते हुए रोड जाम कर दिया. लोगों का आरोप है कि अभिषेक गुर्जर हत्याकांड मामले में पुलिस ने केवल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि इस वारदात में कई अन्य लोग भी शामिल थे. बाद में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और सभी लोग लौट गए.

बता दें कि चौथ का बरवाड़ा में 27 सितंबर को एक युवक अभिषेक गुर्जर की हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया गया था. घटना के बाद पुलिस ने जांच कर हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, इस मामले में गुर्जर समाज के लोगों का कहना है कि हत्याकांड में कई लोग शामिल थे, लेकिन पुलिस ने केवल तीन ही लोगों को गिरफ्तार किया है. ऐसे में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर मंगलवार को समाज के कई लोगों ने पुलिस थाने का घेराव किया. थाने के सामने प्रदर्शन करते हुए लोगों ने नाराजगी प्रकट की.

पढ़ें : Murder in Sawai Madhopur : सवाई माधोपुर में एक शख्स की हत्या, मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे परिजन

आश्वासन के बाद लोग माने : इस बीच थाना प्रभारी टीनू सोगरवाल व प्रशासनिक अधिकारियों ने समाज के प्रबुद्ध लोगों को समझाया. इसके बाद मामला शांत हुआ. अधिकारियों ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया तो लोग वापस लौट गए. थाना प्रभारी टीनू सोगरवाल ने बताया कि मोबाइल डिटेल के आधार पर जो भी आरोपी होगा, उन पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और निर्दोष पर कार्रवाई नहीं होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.