सवाई माधोपुर. जिले की बामनवास तहसील में नियुक्त नायब तहसीलदार को ACB ने 8,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. रिश्वत की राशि रजिस्ट्री और तीन पट्टों की एवज में ली गई थी. घूसखोर नायब तहसीलदार से एसीबी की पूछताछ जारी है.
जानकारी के अनुसार बामनवास तहसील में नियुक्त नायब तहसीलदार सुरेशचंद्र को सवाई माधोपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो सवाई माधोपुर में परिवादी मुकेशचंद मीणा ने शिकायत दी थी. शिकायत में मुकेशमीणा ने बताया था कि नायब तहसीलदार सुरेशचंद्र ने बामनवास पट्टी कला ग्राम पंचायत में जारी तीन पट्टों और पिता के नाम की तहसील कार्यालय बामनवास में रजिस्ट्री करवाने के एवज में 8,000 रुपये मांग थे.
पढ़ें- सवाई माधोपुर: नाबालिग का अपहरण और दुष्कर्म के मामले में 20 साल की सजा
परिवादी की शिकायत का एसीबी ने जांच करवाई और बुधवार को रिश्वत की राशि देना तय किया. जैसे ही परिवादी ने तहसील कार्यालय के पास घूसखोर नायब तहसीलदार को 8,000 रुपए दिए वैसे ही जाल बिछाए बैठी ACB की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. ये कार्रवाई ACB के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई.