सवाईमाधोपुर. राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा (MP Kirodi Lal Meena) ने विधायक दानिश अबरार पर निशाना साधा है. सांसद किरोड़ीलाल ने विधायक अबरार पर दलितों की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि विधायक के नेतृत्व में अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है. पुलिस प्रशासन विधायक के इशारे पर काम कर रहे हैं. सवाईमाधोपुर दौरे पर आए सांसद मीणा ने सर्किट हाउस में मीडिया से बात की. पत्रकार वार्ता में कथित तौर पर विधायक दानिश अबरार (MLA Danish Abrar) से पीड़ित व्यक्ति भी शामिल थे.
विधायक किसी की भी जमीन पर कब्जा कर लेते हैं. चाहे वह जमीन खातेदारी की हो या मंदिर की. विधायक जमीनों पर कब्जा करने में ही लगे रहते हैं. विधायक अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं. अपराधियों में किसी भी तरह का भय नहीं है. जिले में समुदाय विशेष की गुंडागर्दी है. समुदाय विशेष के अपराधियों ने फायरिंग की. पीड़ित को पुलिस प्रशासन धमका रहा है और पीड़ित को भी गिरफ्तार कर लिया गया. फायरिंग करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया गया. पुलिस वाले विधायक की दहशत में हैं क्योंकि विधायक का राजनीतिक दबदबा बहुत ज्यादा है. निर्दोष लोगों को बेवजह परेशान किया जा रहा है.
पढ़ें- किरोड़ी लाल मीणा का गहलोत सरकार पर 'हल्ला बोल'...आंदोलन की चेतावनी, जानें पूरा मामला
डॉ. किरोड़ी (MP Kirodi Lal Meena) ने हाल ही में जिला मुख्यालय पर हुई फायरिंग की घटना के आरोप में पकड़े गए विजय मीणा की मां को भी पत्रकार वार्ता में खड़ा किया. निर्दोष लोगों को बेवजह परेशान करने पर सांसद मीणा ने आंदोलन की चेतावनी दी है. मीडिया से बात करने के बाद सांसद मीणा का जिला कलेक्टल से मिलने के रवाना हो गए. शनिवार को राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा सवाई माधोपुर जिले के दौरे पर आए. उन्होंने कहा कि गहलोत के राज में अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है. कानून व्यवस्था पटरी से उतर गई है.