सवाई माधोपुर. जिले में खराब कानून व्यवस्था को लेकर सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने प्रदेश कार्यकारणी समिति सदस्य आशा मीणा के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें जिले की कानून व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की गई है.
आशा मीणा ने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है. गुंडा प्रवर्ति के लोग आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. जिले में लूटपाट, हत्या, नकबजनी, चोरी जैसी घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. अपराधियों में खाकी का जरा भी खौफ नहीं है.
पढ़ें: सचिन पायलट के सबसे करीबी नेता के बेटे ने Twitter पर किया पोस्ट- पिता पर लगाए ये आरोप
ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने महेंद्र मीना हत्याकांड के दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने, चौथ का बरवाड़ा थाने में पुलिस कस्टडी में ग्रामीण की मौत के मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
साथ ही आशा मीणा ने कहा कि अपराधी का कोई धर्म और कोई जाति नहीं होता है. पुलिस को अपराधियों के साथ सख्ती से पेश आते हुए सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने पुलिस अधीक्षक से जिले की कानून व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है.
कोरोना महामारी में जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे भामाशाह...
कोरोना महामारी के इस आपदा काल में सवाई माधोपुर में समाज सेवियों, भामाशाओं जनप्रतिनिधियों सहित तमाम लोग अपने-अपने स्तर पर जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं. कई लोग अपने स्तर पर अस्पतालों में आवश्यक चिकित्सा संसाधन उपलब्ध करवा रहे हैं. इसी कड़ी में प्रदेश भाजपा कार्यकारणी समिति सदस्य आशा मीणा भी विगत कई दिनों से लगातार निः स्वार्थ सेवा का कार्य कर रही है. आशा मीना की ओर से पिछले कई दिनों से जहां जरूरतमंद लोगों की सहायता की जा रही है. वहीं विगत दो दिनों से अस्पतालों के लिए भी आवश्यक चिकित्सा सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है.