ETV Bharat / state

Katrina Kaif Mehndi Ceremony : कैटरीना के हाथों में सजी सोजत की मेहंदी, आज महिला संगीत का कार्यक्रम...कल फेरे - Katrina Kaif Mehndi Ceremony

शाही शादी में कैटरीना कैफ की मेहंदी की रस्म (Mehndi ceremony Katrina wedding) हो चुकी है. मेहंदी सेरेमनी में कैटरीना ने सोजत की मेहंदी (Katrina Sojat Mehndi) अपने हाथों पर सजाया. सोजत की मेहंदी बिना केमिकल की होती है. राजस्थान के पाली से सोजत की मेहंदी खास तौर पर कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के लिए पेश की गई. अब आज महिला संगीत कार्यक्रम से महफिल सजेगी...

Katrina Kaif Mehndi Ceremony
Katrina Kaif Mehndi Ceremony
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 7:32 PM IST

Updated : Dec 8, 2021, 10:23 AM IST

सवाई माधोपुर. बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी सुर्खियां बटोर रही है. राजस्थान का सवाई माधोपुर जिला विक्की और कैटरीना की शादी का गवाह बन रहा है. चौथ का बरवाड़ा में सिक्स सेंसेज होटल में शाही शादी की रस्में शुरू हो गई हैं.

विक्की-कैटरीना शादी में मेहंदी की रस्म...

7 दिसंबर से चलने वाला शादी समारोह 9 दिसंबर को फेरे होने तक जारी रहेगा. 12 दिसंबर तक चौथ के बरवाड़ा के सिक्स सेंसेज होटल में मेहमान इस रॉयल वेडिंग का आनंद लेंगे. देश दुनिया के चुनिंदा सेलेब्रिटीज ही इस रॉयल वेडिंग के गवाह बन पाएंगे. शाही शादी में आज कैटरीना कैफ की मेहंदी की रस्म (Mehndi ceremony Katrina wedding) शुरू हो चुकी है. मेहंदी सेरेमनी में कैटरीना सोजत की मेहंदी (Katrina Sojat Mehndi) अपने हाथों पर सजा रही हैं. सोजत की मेहंदी बिना केमिकल की होती है. राजस्थान के पाली से सोजत की मेहंदी खास तौर पर कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के लिए पेश की गई है.

मेहंदी सेरेमनी में गुरदास मान की परफोर्मेंस...

मेहंदी की रस्म के लिए आज सिक्स सेंसेज होटल में (Mehndi Ceremony at Six Senses Hotel) खास तौर पर पंजाबी सिंगर गुरदास मान परफोर्म (Gurdas Maan performance in Mehndi Ceremony) करेंगे. इसकी एक झलकी गुरदास मान जयपुर एयरपोर्ट पर दे चुके हैं. गुरदास मान (Punjabi Singer Gurdas Maan) ने जीवे वे तेरी जोड़ी (jeeve ve teri jodi ) गाकर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को शादी की बधाई दे दी थी. कैटरीना की मेहंदी की रस्म में सोजत की मेहंदी के संग पंजाबी फोक का तड़का लगेगा. इसके अलावा सिक्स सेंसेज फोर्ट में राजस्थानी सिंगर भी राजस्थानी लोक कला की प्रस्तुति कर शाही मेहमानों का मनोरंजन करेंगे.

पढ़ें- Katrina Kaif and Vicky Kaushal wedding : पंजाबी सिंगर गुरदास मान ने जयपुर एयरपोर्ट पर गाया गीत- जीवे वे तेरी जोड़ी..

पढ़ेंःKatrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: काउंटडाउन शुरू, प्रशासनिक अमले ने Sangeet Ceremony को लेकर जुटाई जानकारी

पढ़ेंः Katrina Vicky Wedding: होटल पहुंचे दोनों Stars, आज से शुरू होंगी रस्में

डिनर के लिए हुआ रिहर्सल...

जाहिर है कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी शाही अंदाज में हो रही है. इसलिए सिक्स सेंसेज होटल प्रबंधन (Six Senses Hotel) बारीक से बारीक चीजों का खयाल रख रहा है. मेहंदी सेरेमनी के बाद डिनर के लिए आज दोपहर डिनर की रिहर्सल (Katrina Wedding Dinner Rehearsal) की गई. जिसमें वेटर्स ने खाना सर्व करने के गुर सीखे. साथ ही सभी मेहमानों के बैठने की लोकेशन के आधार पर भी वेटर्स ने खास तैयारी की.

Katrina Kaif Mehndi Ceremony
यूं सजी थी मेंहदी की रात...

मेहंदी की रस्म में शामिल ये मेहमान...

विश्वस्त सूत्रों की मानें तो कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के कार्यक्रम चौथ का बरवाड़ा के सिक्स सेंसेज फोर्ट होटल में शुरू हो गए हैं. कैटरीना की मेहंदी की रस्म शुरू हो चुकी है. कैटरीना विक्की की शादी में बॉलीवुड फिल्म स्टार (Bollywood star at Katrina wedding) सुनील शेट्टी, फिल्म निर्देशक करण जौहर, अभिनेत्री नेहा धूपिया, अंगद बेदी, निर्माता निर्देशक कबीर खान, कबीर खान की पत्नी मिनी माथुर, शारवरी बाघ, पंजाबी सिंगर गुरदास मान, सिमरन कौर, विक्की कौशल के भाई सनी कौशल, कैटरीना की बहन नताशा तथा उनकी मां होटल सिक्स सेंसेज में मेहंदी सेरेमनी में शामिल हुए. मंगलवार को शाम तक खास मेहमानों के होटल पहुंचने के बाद पर मेहंदी का कार्यक्रम शुरू हुआ.

आज महिला संगीत का कार्यक्रम, कल फेरे...

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में आज यानी 8 दिसंबर को महिला संगीत का कार्यक्रम होगा. इस कार्यक्रम में प्रस्तुतियां देने के लिए बॉलीवुड और संगीत जगत की ख्यातनाम हस्तियां शामिल होंगी. इसके बाद 9 दिसंबर को कैटरीना और विक्की शादी के बंधन में बंधेंगे.

पढ़ेंः Katrina Vicky Wedding: कटरीना-विक्की कौशल को जयपुर एयरपोर्ट पर VVIP ट्रीटमेंट

पढ़ेंः Katrina Vicky Royal Wedding: शाही अंदाज में होगी कैटरीना- विक्की की शादी

पढ़ें कोविड-19 की दोनों डोज लेने वाले मेहमान ही कैटरीना-विक्की कौशल की शादी में हो सकेंगे शामिल

सवाई माधोपुर. बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी सुर्खियां बटोर रही है. राजस्थान का सवाई माधोपुर जिला विक्की और कैटरीना की शादी का गवाह बन रहा है. चौथ का बरवाड़ा में सिक्स सेंसेज होटल में शाही शादी की रस्में शुरू हो गई हैं.

विक्की-कैटरीना शादी में मेहंदी की रस्म...

7 दिसंबर से चलने वाला शादी समारोह 9 दिसंबर को फेरे होने तक जारी रहेगा. 12 दिसंबर तक चौथ के बरवाड़ा के सिक्स सेंसेज होटल में मेहमान इस रॉयल वेडिंग का आनंद लेंगे. देश दुनिया के चुनिंदा सेलेब्रिटीज ही इस रॉयल वेडिंग के गवाह बन पाएंगे. शाही शादी में आज कैटरीना कैफ की मेहंदी की रस्म (Mehndi ceremony Katrina wedding) शुरू हो चुकी है. मेहंदी सेरेमनी में कैटरीना सोजत की मेहंदी (Katrina Sojat Mehndi) अपने हाथों पर सजा रही हैं. सोजत की मेहंदी बिना केमिकल की होती है. राजस्थान के पाली से सोजत की मेहंदी खास तौर पर कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के लिए पेश की गई है.

मेहंदी सेरेमनी में गुरदास मान की परफोर्मेंस...

मेहंदी की रस्म के लिए आज सिक्स सेंसेज होटल में (Mehndi Ceremony at Six Senses Hotel) खास तौर पर पंजाबी सिंगर गुरदास मान परफोर्म (Gurdas Maan performance in Mehndi Ceremony) करेंगे. इसकी एक झलकी गुरदास मान जयपुर एयरपोर्ट पर दे चुके हैं. गुरदास मान (Punjabi Singer Gurdas Maan) ने जीवे वे तेरी जोड़ी (jeeve ve teri jodi ) गाकर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को शादी की बधाई दे दी थी. कैटरीना की मेहंदी की रस्म में सोजत की मेहंदी के संग पंजाबी फोक का तड़का लगेगा. इसके अलावा सिक्स सेंसेज फोर्ट में राजस्थानी सिंगर भी राजस्थानी लोक कला की प्रस्तुति कर शाही मेहमानों का मनोरंजन करेंगे.

पढ़ें- Katrina Kaif and Vicky Kaushal wedding : पंजाबी सिंगर गुरदास मान ने जयपुर एयरपोर्ट पर गाया गीत- जीवे वे तेरी जोड़ी..

पढ़ेंःKatrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: काउंटडाउन शुरू, प्रशासनिक अमले ने Sangeet Ceremony को लेकर जुटाई जानकारी

पढ़ेंः Katrina Vicky Wedding: होटल पहुंचे दोनों Stars, आज से शुरू होंगी रस्में

डिनर के लिए हुआ रिहर्सल...

जाहिर है कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी शाही अंदाज में हो रही है. इसलिए सिक्स सेंसेज होटल प्रबंधन (Six Senses Hotel) बारीक से बारीक चीजों का खयाल रख रहा है. मेहंदी सेरेमनी के बाद डिनर के लिए आज दोपहर डिनर की रिहर्सल (Katrina Wedding Dinner Rehearsal) की गई. जिसमें वेटर्स ने खाना सर्व करने के गुर सीखे. साथ ही सभी मेहमानों के बैठने की लोकेशन के आधार पर भी वेटर्स ने खास तैयारी की.

Katrina Kaif Mehndi Ceremony
यूं सजी थी मेंहदी की रात...

मेहंदी की रस्म में शामिल ये मेहमान...

विश्वस्त सूत्रों की मानें तो कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के कार्यक्रम चौथ का बरवाड़ा के सिक्स सेंसेज फोर्ट होटल में शुरू हो गए हैं. कैटरीना की मेहंदी की रस्म शुरू हो चुकी है. कैटरीना विक्की की शादी में बॉलीवुड फिल्म स्टार (Bollywood star at Katrina wedding) सुनील शेट्टी, फिल्म निर्देशक करण जौहर, अभिनेत्री नेहा धूपिया, अंगद बेदी, निर्माता निर्देशक कबीर खान, कबीर खान की पत्नी मिनी माथुर, शारवरी बाघ, पंजाबी सिंगर गुरदास मान, सिमरन कौर, विक्की कौशल के भाई सनी कौशल, कैटरीना की बहन नताशा तथा उनकी मां होटल सिक्स सेंसेज में मेहंदी सेरेमनी में शामिल हुए. मंगलवार को शाम तक खास मेहमानों के होटल पहुंचने के बाद पर मेहंदी का कार्यक्रम शुरू हुआ.

आज महिला संगीत का कार्यक्रम, कल फेरे...

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में आज यानी 8 दिसंबर को महिला संगीत का कार्यक्रम होगा. इस कार्यक्रम में प्रस्तुतियां देने के लिए बॉलीवुड और संगीत जगत की ख्यातनाम हस्तियां शामिल होंगी. इसके बाद 9 दिसंबर को कैटरीना और विक्की शादी के बंधन में बंधेंगे.

पढ़ेंः Katrina Vicky Wedding: कटरीना-विक्की कौशल को जयपुर एयरपोर्ट पर VVIP ट्रीटमेंट

पढ़ेंः Katrina Vicky Royal Wedding: शाही अंदाज में होगी कैटरीना- विक्की की शादी

पढ़ें कोविड-19 की दोनों डोज लेने वाले मेहमान ही कैटरीना-विक्की कौशल की शादी में हो सकेंगे शामिल

Last Updated : Dec 8, 2021, 10:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.