सवाई माधोपुर. सांगानेर विधायक और सवाई माधोपुर नगर निकाय चुनाव भाजपा प्रभारी अशोक लाहोटी रविवार को सवाई माधोपुर दौरे पर रहे. इस दौरान अशोक लाहोटी ने रणथंभौर मैरिज गार्डन में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली.
बैठक में नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर भाजपा प्रत्याशी भी मौजूद रहे. लाहोटी ने कहा कि नगर परिषद में भाजपा का बोर्ड बन सके. ऐसे में भाजपा प्रत्याशियों को लोगों की नब्ज टटोल कर उन्हें भाजपा की उपलब्धियों और आगामी समय में विकास के मुद्दों पर विश्वास दिलवाने का प्रयास करना होगा.
भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में सवाई माधोपुर में हर सूरत में भाजपा का बोर्ड बनना तय है. हमारी प्राथमिकता यह है कि भाजपा का बोर्ड बने. उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा स्वच्छ बोर्ड देगी, जो खरीद-फरोख्त से दूर होगा.
डूंगरपुर में भाजपा ने रैली निकालकर किया प्रचार
पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण के तहत रविवार को अंतिम दिन प्रचार हुआ, जिसमें भाजपा-कांग्रेस के साथ बीटीपी ने अपनी ताकत झोंकी. इस दौरान भाजपा ने रैली निकाली. इस दौरान कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना भी साधा गया. पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण के प्रचार के तहत भाजपा ने रविवार को डूंगरपुर के बिछीवाड़ा औरझोथरी पंचायत समितियों में रैली निकाली.
भाजपा की ओर से विवेकानंद विजय संकल्प रैली को भाजपा का ध्वज दिखाकर डूंगरपुर जिला संगठन प्रभारी डॉ. जिनेंद्र शास्त्री, आसपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने रवाना किया. इस रैली में विधायक भी शामिल हुए. रैली गंधवा से रवाना हुई जो रोड़वाडा, चारवाड़ा, वाणिया तालाब, मोर डूंगरा, बलवनिया तक निकाली गई.