सवाईमाधोपुर. रणथम्भौर नेशनल पार्क (Ranthambore National Park) में अब टाइगर सफारी को लेकर नए आदेश जारी किए गए हैं. उप वन संरक्षक पर्यटन रणथम्भौर नेशनल पार्क संदीप कुमार ने आदेश जारी किए जिसमें गाइड और जिप्सी या अन्य वाहन चालक के फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी पर रोक लगा दी गई है. ऐसा करते पाए जाने पर विभागीय अधिकारियों की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस सम्बन्ध में उप वन संरक्षक पर्यटन रणथम्भौर नेशनल पार्क संदीप कुमार ने आदेश जारी किए हैं.
उप वन संरक्षक पर्यटन रणथम्भौर नेशनल पार्क ने आदेश में बताया कि रणथम्भौर जंगल सफारी व्हीकल ओनर्स यूनियन एवं रणथम्भौर नेचर गाइड एसोसिएशन की ओर से रणथम्भौर पार्क में सफारी के दौरान चालक व गाइड के वीडियो और फोटो लेने में व्यस्त होने से ध्यान भटक सकता है. ऐसे में पर्यटकों को सुरक्षित सफारी देने के उद्देश्य से एक पर्यटक वाहन चालकों और गाइडों को सफारी के दौरान मोबाइल एवं कैमरे से वीडियो एवं फोटोग्राफी बंद करने का आग्रह किया गया था.
पर्यटकों को सुरक्षित सफारी देने के उद्देश्य से पर्यटक वाहन चालकों और गाइडों द्वारा सफारी के दौरान मोबाइल एवं कैमरा से वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी करना प्रतिबंधित किया जाता है. चालकों एवं गाइडों की ओर से पार्क में सफारी के दौरान वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी करते पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. प