ETV Bharat / state

अहमदाबाद से राजसमंद आई युवती कोरोना पॉजिटिव, 5 पहुंचा कुल आंकड़ा

राजसमंद में अहमदाबाद से आई युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. वहीं युवती की मां की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकि है. फिलहाल जिले में कुल 5 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें से एक की उपचार के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

राजसमंद न्यूज, rajsamand news
राजसमंद में युवती की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : May 5, 2020, 10:14 PM IST

राजसमंद. जिला मुख्यालय के सिद्धार्थ नगर निवासी एक युवती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. वह अपने परिवार जिसमें एक भाई, बहन और मां के साथ 3 मई को अहमदाबाद से यहां पहुंची थी. जिले में अब कुल 5 कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. जिसमें से एक की उपचार के बाद पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

राजसमंद न्यूज, rajsamand news
राजसमंद में युवती की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

जवाहर नवोदय विद्यालय के आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर स्वास्थ्य सर्वे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. यह जानकारी सीएमएचओ डॉ. जेपी बुनकर ने दी. उन्होंने बताया कि युवती रात्रि 12:30 बजे अहमदाबाद से खुद के ऑटो से रवाना होकर सुबह 11 बजे आरके राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंची. जहां से उसकी जांच कर क्वॉरेंटाइन सेंटर जवाहर नवोदय विद्यालय भिजवाए गया.

पढ़ेंः सांसद ने ओलावृष्टि क्षेत्र का दौरा कर जाना किसानों का हाल

जहां शाम 5 बजे मां को पैर में दर्द होने पर मां और बेटी 108 के माध्यम से आरके राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंची. वहां उनको भर्ती कर 4 मई को मां और बेटी दोनों का सैंपल लिया गया, जिसमें बेटी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

वहीं मां की रिपोर्ट अभी आना बाकी है. पॉजिटिव की सूचना मिलते ही सीएमएचओ डॉ. जेपी बुनकर डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ पंकज गौड़ आरके राजकीय जिला चिकित्सालय और क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचे.

पढ़ें- जैसलमेर: धार्मिक संस्थाओं के सफल बंद पर कलेक्टर ने जताया आभार, कहा- लॉकडाउन के तीसरे चरण में भी करें सहयोग

जहां पर संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. जिले में अब तक कुल 1039 सैंपल लेकर आरएनटी मेडिकल कॉलेज में जांच हेतु भिजवाए गए हैं. जिनमें से 970 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और पांच की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.

पॉजिटिव में से उपचार के दौरान एक ही पहली रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. जिले में आज उप जिला चिकित्सालय नाथद्वारा में 9 सैंपल तथा आर के राजकीय जिला चिकित्सालय से 19 सैंपल लेकर जांच हेतु आरएनटी मेडिकल कॉलेज भिजवाए गए हैं.

राजसमंद. जिला मुख्यालय के सिद्धार्थ नगर निवासी एक युवती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. वह अपने परिवार जिसमें एक भाई, बहन और मां के साथ 3 मई को अहमदाबाद से यहां पहुंची थी. जिले में अब कुल 5 कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. जिसमें से एक की उपचार के बाद पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

राजसमंद न्यूज, rajsamand news
राजसमंद में युवती की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

जवाहर नवोदय विद्यालय के आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर स्वास्थ्य सर्वे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. यह जानकारी सीएमएचओ डॉ. जेपी बुनकर ने दी. उन्होंने बताया कि युवती रात्रि 12:30 बजे अहमदाबाद से खुद के ऑटो से रवाना होकर सुबह 11 बजे आरके राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंची. जहां से उसकी जांच कर क्वॉरेंटाइन सेंटर जवाहर नवोदय विद्यालय भिजवाए गया.

पढ़ेंः सांसद ने ओलावृष्टि क्षेत्र का दौरा कर जाना किसानों का हाल

जहां शाम 5 बजे मां को पैर में दर्द होने पर मां और बेटी 108 के माध्यम से आरके राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंची. वहां उनको भर्ती कर 4 मई को मां और बेटी दोनों का सैंपल लिया गया, जिसमें बेटी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

वहीं मां की रिपोर्ट अभी आना बाकी है. पॉजिटिव की सूचना मिलते ही सीएमएचओ डॉ. जेपी बुनकर डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ पंकज गौड़ आरके राजकीय जिला चिकित्सालय और क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचे.

पढ़ें- जैसलमेर: धार्मिक संस्थाओं के सफल बंद पर कलेक्टर ने जताया आभार, कहा- लॉकडाउन के तीसरे चरण में भी करें सहयोग

जहां पर संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. जिले में अब तक कुल 1039 सैंपल लेकर आरएनटी मेडिकल कॉलेज में जांच हेतु भिजवाए गए हैं. जिनमें से 970 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और पांच की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.

पॉजिटिव में से उपचार के दौरान एक ही पहली रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. जिले में आज उप जिला चिकित्सालय नाथद्वारा में 9 सैंपल तथा आर के राजकीय जिला चिकित्सालय से 19 सैंपल लेकर जांच हेतु आरएनटी मेडिकल कॉलेज भिजवाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.