देवगढ़ (राजसमंद). जिले के दिवेर थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर एक अनियंत्रित ट्रेलर पलट गया. जिससे ट्रेलर में सवार 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दिवेर थाना पुलिस ने घायलों को बाहर निकालकर देवगढ़ अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
दिवेर थाना अधिकारी लक्षमण सिंह चुंडावत ने बताया कि नेशनल हाईवे-8 में दिवेर नर्सरी के पास अजमेर से उदयपुर पर जा रहा गेंहू से भरा ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. राहगीरों की सूचाना पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर क्रेन से ट्रक को सीधा कर अंदर फंसे 2 घायलों को ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकाल कर 108 एम्बुलेंस की मदद से देवगढ़ अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया गया.
पढ़ें- बड़ी खबरः जोधपुर में एक ही परिवार के 12 लोगों ने खाया जहर, 11 की मौत
जानकारी के मुताबिक दोनों मृतकों के पास कोई भी पहचान पत्र नहीं होने से पहचान नहीं हो सकी. गाड़ी भी पलटने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके चलते अंदर से कोई कागजता नहीं निकल पाए. हादसे में ट्रक के सभी पहिये ऊपर हो जाने के कारण कैबिन बुरी तरह दुर्घटना ग्रस्त हो गया था.
केबिन में बैठे दोनों व्यक्तियों के दब जाने से गंभीर घायल हो गए थे. पुलिस ने ट्रक नंबर के आधार पर ट्रक मालिक का पता लगा लिया है. ट्रक जयपुर शाहपुरा का बताया जा रहे हैं. ट्रक मालिक के आने के बाद ही दोनों मृतकों की पहचान हो पाएगी.