राजसमंद. जिला मुख्यालय पर विभिन्न संगठनों की ओर से नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में मंगलवार को एक विशाल रैली निकाली गई. रैली की शुरुआत कांकरोली शहर के बालकृष्ण स्टेडियम से शुरू हुई. जोकि शहर के मुख्य मार्ग, बस स्टैंड, जल चक्की, मंडा, दानी चबूतरा होते हुए राजनगर फवारा चौक पहुंची. यहां समर्थन रैली का समापन हुआ. बता दें कि रैली में बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के लोग शामिल हुए. वहीं, भाजपा के भी कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी इस रैली में शामिल हुए.
राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी भी पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं के साथ रैली में नजर आई. रैली जैसे ही कांकरोली के बालकृष्ण स्टेडियम से शुरू हुई. हजारों की संख्या में नौजवानों ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जयकारे के साथ आगे बढ़ रहे थे.
पढ़ें- नाथद्वारा पहुंचे ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने किए श्रीनाथजी के दर्शन
वहीं, इस रैली में नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर जमकर नारेबाजी की गई. पक्ष में रैली समापन के बाद सभी संगठन के लोग जिला कलेक्टर पहुंचे और ज्ञापन सौंपा. गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर जहां पूरे देश भर में बवाल मचा है. वहीं, कुछ लोग इसका समर्थन कर रहे हैं तो कुछ इसके विरोध में उतरे हुए हैं.