राजसमंद. पूरे प्रदेश भर में सर्दी का प्रकोप लगातार जारी है. इसी कड़ी में राजसमंद जिले में भी कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से सरकारी स्कूलों की 1 से 4 जनवरी तक छुट्टियां घोषित की गई है. तो वहीं निजी स्कूलों के प्राचार्ययों ने भी स्कूल बंद करने की घोषणा की है.
निजी स्कूलों को लेकर प्रशासन ने अभी तक कोई आदेश नहीं निकाला. जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने भीषण शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिले के सभी राजकीय विद्यालय में 1 से 4 जनवरी तक संपूर्ण राजकीय विद्यालय में विद्यार्थी अवकाश घोषित किया गया है. जबकि समस्त शिक्षक और कार्मिक विद्यालय में यथा समय उपस्थित रहकर कार्यालय पहुंचेंगे.
पढ़ेंः स्पेशल: खुले आसमान के नीचे बीत रही रैन...बसेरे का नहीं है इंतजाम
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी शिव कुमार व्यास ने बताया कि 4 दिन की छुट्टी के बाद स्कूलों का समय में कुछ बदलाव किया जा सकता है. गौरतलब है कि लगातार पड़ रही भीषण शीतलहर से सुबह घना कोहरा छाए रहने से बच्चों को स्कूल जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.