ETV Bharat / state

देवगढ़: NH-8 पर सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा, तीन बाल्टियों में ले जाया जा रहा मांस भी बिखरा, विरोध करने पहुंचे लोग - Truck of loded gas cylinders overturned

देवगढ़ में NH-8 पर गैस सिलेंडर से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक पलटने से उस में रखा सिलेंडर और मांस सड़क पर बिखर गया. ट्रक में मांस होने की सूचना मिलते ही गोरक्षक दल के लोग मौके पर पहुंच विरोध करने लगे.

Truck overturns in Rajsamand, Truck overturns in Deogarh
देवगढ़ में ट्रक पलटा
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 10:22 PM IST

देवगढ़ (राजसमंद). जिले के दिवेर थाना क्षेत्र के NH-8 पर मंगलवार को एक गैस सिलेंडर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. इस दौरान ट्रक में भरे गैस सिलेंडर सड़क पर बिखर गए. वहीं ट्रक के केबिन में रखा मांस भी सड़क पर बिखर गया. ट्रक में मांस होने की सूचना पर कई गोरक्षक दल के सदस्य मौके पर पहुंच कर विरोध करने लगे.

जानकारी के अनुसार NH-8 पर दिवेर थाना क्षेत्र के विकट मोड़ पर अजमेर से नाथद्वारा गैस सिलेंडर की सप्लाई करने के लिए जा रहा एक ट्रक पलट गया. हादसे के बाद गैस सिलेंडर सड़क पर इधर-उधर बिखर गए. वहीं ट्रक की केबिन में तीन बाल्टियों में रखा मांस भी सड़क पर बिखर गया.

पढ़ें- 'अपनों' ने सात साल की बच्ची को दिया ऐसा 'दर्द', हकीकत जान कांप जाएगी रूह

ग्रामीणों की सूचना पर दिवेर पुलिस मौके पर पहुंची. ट्रक में मांस होने की सूचना मिलते ही गोरक्षक दल के सदस्य मौके पर पहुंच कर विरोध करने लगे. ये लोग मांस की जांच करवाने के लिए अड़ गए.

वहीं पुलिस ने बताया कि मांस किसी अन्य जानवर का है. गोवंश का मांस नहीं है. ट्रक चालक ने पूछताछ में बताया कि अजमेर से तीन मांस की बाल्टियां किसी होटल पर सप्लाई के लिए ले जाई जा रही थीं.

देवगढ़ (राजसमंद). जिले के दिवेर थाना क्षेत्र के NH-8 पर मंगलवार को एक गैस सिलेंडर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. इस दौरान ट्रक में भरे गैस सिलेंडर सड़क पर बिखर गए. वहीं ट्रक के केबिन में रखा मांस भी सड़क पर बिखर गया. ट्रक में मांस होने की सूचना पर कई गोरक्षक दल के सदस्य मौके पर पहुंच कर विरोध करने लगे.

जानकारी के अनुसार NH-8 पर दिवेर थाना क्षेत्र के विकट मोड़ पर अजमेर से नाथद्वारा गैस सिलेंडर की सप्लाई करने के लिए जा रहा एक ट्रक पलट गया. हादसे के बाद गैस सिलेंडर सड़क पर इधर-उधर बिखर गए. वहीं ट्रक की केबिन में तीन बाल्टियों में रखा मांस भी सड़क पर बिखर गया.

पढ़ें- 'अपनों' ने सात साल की बच्ची को दिया ऐसा 'दर्द', हकीकत जान कांप जाएगी रूह

ग्रामीणों की सूचना पर दिवेर पुलिस मौके पर पहुंची. ट्रक में मांस होने की सूचना मिलते ही गोरक्षक दल के सदस्य मौके पर पहुंच कर विरोध करने लगे. ये लोग मांस की जांच करवाने के लिए अड़ गए.

वहीं पुलिस ने बताया कि मांस किसी अन्य जानवर का है. गोवंश का मांस नहीं है. ट्रक चालक ने पूछताछ में बताया कि अजमेर से तीन मांस की बाल्टियां किसी होटल पर सप्लाई के लिए ले जाई जा रही थीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.