राजसमंद. जिले में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समिति के तत्वाधान में कांवड़ यात्रा का आयोजित की गई. यह यात्रा गुप्तेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ हुई. जो कुंभलगढ़ से होते हुए परशुराम महादेव मंदिर पहुंची. इस यात्रा में सैकड़ों कांवड़ियों ने भगवान भोले के जयकारे लगाए. साथ ही बम बम भोले की धुन पर थिरकते नजर आए.
इस शोभायात्रा में ऊंट, घोड़े, डीजे, साउंड, ढोल और बाबा अमरनाथ की झांकी सहित शहर के सभी धार्मिक संगठनों के प्रबुद्ध जन शामिल थे.वहीं शोभायात्रा में पहली बार झीलों की नगरी उदयपुर के महाकालेश्वर मंदिर से बाबा महाकाल की शाही सवारी भी मौजूद रही. कांवड़ यात्रा में भारी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी मौजूद थे.