राजसमंद. कोरोना संक्रमण के तेज रफ्तार को देखते हुए इसके प्रभावी नियंत्रण और रोकथाम के लिए प्रदेश की गहलोत सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं. सोमवार सुबह पांच बजे से 3 मई सुबह पांच बजे तक पूरे प्रदेश में 'जन अनुशासन पखवाड़ा' मनाया जाएगा. जिसमें सभी कार्यस्थल, व्यावसायिक प्रतिष्ठान और बाजार बंद रहेंगे. इस दौरान अति आवश्यक वस्तुओं के प्रतिष्ठानों को ही खोला जाएगा.
पढ़ें- राजस्थान में 'जन अनुशासन पखवाड़ा', जानें कहां मिली है छूट
राजसमंद जिले की बात करें तो 'जन अनुशासन पखवाड़ा' के पहले दिन बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. लोग अति आवश्यक कार्य होने पर ही बाहर निकल रहे हैं. इस दौरान पुलिस प्रशासन भी आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ करती दिखाई दे रही है. जिले में वाहनों की आवाजाही भी कम है और सभी मास्क पहनकर ही बाहर निकल रहे हैं.
बता दें, राजसमंद जिला मुख्यालय के सभी बाजार सुनसान हैं. जिले में किराना दुकान, दूध डेयरी, फल-सब्जी की दुकानें और मेडिकल स्टोर खुले हुए हैं. यहां पर व्यापारी भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दिख रहे हैं. इसके साथ ही पुलिस प्रशासन भी हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं. पुलिसकर्मी आमजन को अति आवश्यक कार्य नहीं होने पर घरों में ही रहने की अपील करते भी दिखाई दे रहे हैं.