राजसमंद. नाथद्वारा इलाके में गणेश टेकरी मंदिर के पास एक नवजात शिशु मिला है. स्थानीय लोगों ने शिशु को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया है. जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया है कि शिशु स्वस्थ है.
बुधवार होने से गणेश मंदिर दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी. आवाज मंदिर के पीछे पड़े एक बैग से आ रही थी. मौके पर पहुंची एक स्थानीय महिला ने नवजात शिशु को उठाया. वह भीगा हुआ था और बीमार लग रहा था. सूचना मिलने पर हॉस्पिटल पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. नवजात के परिजनों की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें: राजसमंद में 'NMC' का विरोध, बिल फाड़कर चिकित्सकों ने जताई नाराजगी
बच्चे को प्लास्टिक के थैले में कपड़े में लपेटकर रखा गया था. दिन में हुई तेज बारिश से थैला पूरी तरीके से भीग चुका था. अस्पताल में डॉक्टरों चांज के दौरान हल्का बुखार होने की बात कही है. फिलहाल शिशु स्वस्थ बताया जा रहा है. उसका वजन 1.9 किग्रा. है. उसे आईसीयू में रखा गया है.