देवगढ़ (राजसमंद). जिले के भीम थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे आठ पर रविवार देर रात एक सड़क हादसा (Road Accident in Rajsamand) हुआ. हादसे में दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई और 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. साथ ही सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से भीम अस्पताल पहुंचाया. घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया.
भीम थाना पुलिस ने बताया कि रविवार रात को जवाजा ब्यावर से मायरा समारोह में शामिल होकर लौट रहे कार को एक बेकाबू ट्रेलर ने टक्कर मार दी. हादसे में गीता देवी पत्नी रणजीत सिंह और राधा देवी (48) पत्नी तेजसिंह निवासी ठिकरवास आसन की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही घटना में करीब 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को भीम अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है. पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर भीम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.
पढ़ें- रामगंजमंडी में रोड एक्सीडेंट के बाद विवाद में दो युवकों की हत्या, एक गंभीर घायल
जानकारी के अनुसार सभी लोग ठिकरवास खुर्द से मायरा लेकर जवाजा ब्यावर गए थे. लेकिन वापस आते समय गांव से कुछ ही किलोमीटर आगे हादसे (Road Accident in Rajsamand) का शिकार हो गए. घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए. इससे मौके पर जाम लग गई. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.