राजसमंद. जिला प्रभारी सचिव अपर्णा अरोड़ा रविवार को अपने अल्प प्रवास पर राजसमंद पहुंची. जहां उन्होंने जिला कलेक्टर कार्यालय के सभागार में आयोजित कोरोना समीक्षा बैठक में भाग लिया. अरोड़ा ने कहा कि कोरोना का खतरा बरकरार है, इसलिए कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए आमजन को जागरूक करना आवश्यक है.
उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना करें और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करें. साथ ही हर नागरीक इस महामारी को रोकने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए. कोरोना से बचाव ही उपचार है, इसलिए सभी को जागरूक, सावधान और सतर्क रहना होगा.
पढ़ेंः सीएम गहलोत ने लिए उच्च शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण निर्णय, इसी सत्र में शुरू होंगे 37 नए महाविद्यालय
इस दौरान बैठक में जिला प्रभारी सचिव ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट में मास्क का प्रयोग, गाइडलाइन का पालन और पालन न करने पर चालान की कार्रवाई, बजट संबंधी समस्या और मौसमी बीमारियों के बारे में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए है. साथ ही उन्होंने इस अवसर पर कोरोना महामारी में अब तक जिले में किए गए कार्यों प्रबंधकों की समीक्षा की.
बैठक में जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, पुलिस अधीक्षक भवन भूषण यादव, उपखंड अधिकारी राजसमंद सुशील कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद निमिषा गुप्ता सहित सभी विभाग अधिकारी और संबंधित विभागों के अधिकारी और कार्मिक उपस्थित थे.