राजसमंद. प्रदेश में शनिवार को कई जिलों में मौसम का मिजाज में बदलाव देखने को मिला है, जिससे आंधी, तूफान और बारिश जमकर हुई है. इसी बीच राजसमंद में भी शनिवार देर रात तेज हवा के साथ रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ, जिससे शहर वासियों को गर्मी से राहत मिली. एकाएक बदले मौसम के मिजाज से शहर सहित आसपास के गांवों में बारिश हुई.
यह भी पढ़ें- कैसे होगी धान की रोपाई...प्रवासी मजदूर लौटे अपने घरों को...
पिछले डेढ़ सप्ताह से राजसमंद में चिलचिलाती धूप के कारण शहर के बाशिंदों को गर्मी ने बेहाल कर रखा था. भीषण गर्मी में राजसमंद का तापमान 40 डिग्री के पास पहुंच चुका था. इस बीच एकदम से शनिवार देर रात हुई बारिश के कारण रविवार सुबह तक ठंडा मौसम बना रहा. इस बीच शहर के बाशिंदे बाजारों में भी दिखाई दिए.
वहीं मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में मौसम फिर करवट बदल सकता है. शहर सहित गांव में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं इस बारिश से किसानों को थोड़ी सी परेशानी का सामना करना पड़ा है. फल और सब्जियों में पानी भरने से उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है, लेकिन एकदम से बदले मौसम से लोगों को गर्मी से थोड़ी निजात जरूर मिली है.