राजसमंद. राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा शनिवार शाम को नाथद्वारा पहुंची. यहां उन्होंने प्रभु श्रीनाथजी (Rekha Sharma in Rajsamand) की संध्या आरती के दर्शन किए. दर्शन के बाद मीडिया से बात करते हुए शर्मा ने प्रदेश में महिलाओं पर बढ़ते अपराध पर पुलिस के रवैये को लेकर नाराजगी जताई. उन्होंने दौरे के बारे में बताया कि वे शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ में मेवाड़ विश्वविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर के समापन समारोह में भाग लेने आई थी. वहीं शनिवार को कारागृह और सुधार गृह का दौरा किया. यहां कि व्यवस्था में जो कमियां हैं उनपर कार्य किया जाएगा.
शर्मा ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार पर राजस्थान पुलिस का रवैया ठीक नहीं है. यहां के कई मामलों में नोटिस जारी किए हैं. कई मामलों में कमियां देखी गई हैं. आयोग ने इसे लेकर गृह मंत्रालय को भी लिखा है. आशा है कि मंत्रालय राजस्थान सरकार से इसपर जवाब तलब करेगा. मंदिर परम्परानुसार उनका स्वागत किया गया. इससे पहले स्थानीय न्यू कोट्टजे में वृत निरीक्षण पूरणसिंह राजपुरोहित और तहसीलदार कपिल उपाध्याय ने उनका स्वागत किया.
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने उदयपुर दौरे के दूसरे दिन महिला कारागार का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान महिला बंदी बैरिक में तैयार भोजन की गुणवत्ता, बच्चों के लिए संचालित क्रेच एवं बंदी चिकित्सालय, बंदी मनोरंजन कक्ष का जायजा लेकर कारागृह में महिलाओं से संवाद किया. संवाद के दौरान महिला बंदियों ने अपनी समस्या अध्यक्ष शर्मा के समक्ष रखी.
महिलाओं की समस्याओं का हो समाधान:शर्मा
शर्मा ने कारागृह प्रशासन को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. साथ ही अधीक्षक केंद्रीय कारागृह उदयपुर को मासिक निरीक्षण और महिलाओं की समस्याओं के निराकरण के भी निर्देश दिए. उन्होंने समय पर पेशी के लिए भेजने, निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराने, जमानत और पेरोल की अपील कराने और परिवारजनों से वार्ता, मुलाकात के लिए नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए. अध्यक्ष रेखा शर्मा को महिला कारागृह में नियमानुसार गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया.
सुधार गृह भी पहुंची महिला आयोग अध्यक्ष
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने सेवा मंदिर की ओर से संचालित सुधार गृह बडगांव के निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया. सुधार गृह में निवासरत महिलाओं और बच्चों के साथ संवाद किया. बच्चों के लिए नवीन क्रेच खोलने के प्रस्ताव को तैयार करने के निर्देश दिए. उन्होंने निवासरत महिलाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता उपनिदेशक मान्धाता सिंह, सेवा मंदिर के नरेन्द्र जैन और विमला चौहान आदि उपस्थित रहे.