राजसमंद. रविशंकर प्रसाद के मुताबिक सरदार पटेल ने 560 से अधिक रियासतों को भारत में विलय किया. जिसमें राजस्थान की रियासतें भी शामिल थीं. उन्होंने कहा कि जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर, हैदराबाद, जूनागढ़ जैसी रियासतों का विलय होने के बाद कोई समस्या नहीं थी. सब भारत के अंग हैं. सिर्फ एक जम्मू-कश्मीर को नेहरू जी ने कहा कि मैं देखता हूं. क्योंकि जम्मू-कश्मीर से आता हूं. जिसको लेकर आज तक समस्या बनी हुई है.
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पर सरदार पटेल की लाइन सही थी, लेकिन जवाहरलाल नेहरू की लाइन गलत थी. रविशंकर प्रसाद यही नहीं रुके, उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद कुछ लोग विरोध कर रहे हैं. लेकिन विरोध करने वाले लोगों ने यह नहीं बताया कि इससे जम्मू-कश्मीर को क्या फायदा हुआ और इससे नुकसान कितना हुआ. यह पूरा भारत जानता है. उन्होंने कहा कि इस अनुच्छेद के कारण लगभग 42 हजार लोग मारे गए और यह आतंकवाद, नक्सलवाद का पर्याय बन गया. उन्होंने कहा कि यह अनुच्छेद भ्रष्टाचारियों को बचाने का कवच बन गया. भारत में लागू होने वाले कई कानून भी वहां नहीं लागू हो रहे थे.
पढ़ें : सीएम गहलोत का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- गांधी को याद नहीं बल्कि उनके आदर्शों पर चलें
अब जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद वहां विकास होगा. हम काम कर रहे हैं और एक भी गोली हमने अभी तक नहीं चलाई है. वहीं, उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर के युवा सेना में भर्ती हो रहे हैं. वहां कार्यक्रम में करीब 29 हजार युवा सेना में भर्ती होने के लिए आए हैं और वे सेना में भर्ती हो रहे हैं. वह वंदे मातरम और भारत माता की जय बोल रहे हैं.