ETV Bharat / state

राजसमंद और पाली कलेक्टर ने वन अभयारण्य, इको फ्रेंडली गार्डन और बायोलॉजिकल पार्क का किया भ्रमण

पाली और राजसमंद कलेक्टर ने रविवार को वन अभयारण्य और इको फ्रेंडली गार्डन, बायोलॉजिकल पार्क का भ्रमण किया. साथ ही मारवाड़ और मेवाड़ की सीमा के जंगल ट्रैक सफारी का निरीक्षण किया. इस दौरान सेवंत्री सरपंच विकास दवे ने दोनों का स्वागत किया.

राजसमंद न्यूज, Rajsamand and Pali Collector
राजसमंद और पाली कलेक्टर ने किया वन अभयारण्य का भ्रमण
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 12:16 PM IST

Updated : Feb 15, 2021, 12:40 PM IST

राजसमंद. पाली और राजसमंद कलेक्टर ने रविवार को सेवंत्री पंचायत में स्थित वन अभयारण्य और इको फ्रेंडली गार्डन, बायोलॉजिकल पार्क का भ्रमण किया. साथ ही मारवाड़ और मेवाड़ की सीमा के जंगल ट्रैक सफारी का निरीक्षण किया.

पढ़ें: निजी स्कूलों में आग से बचाव के लिए लगाए गए हैं स्प्रिंकलर सिस्टम, स्टाफ और बच्चों को भी देते हैं प्रशिक्षण...होती है मॉकड्रिल

कुंभलगढ़ रेंजर देवेंद्र पुरोहित ने बताया कि राजसमंद कलेक्टर अरविंद पोसवाल और पाली कलेक्टर अंशदीप सुबह 5 बजे मारवाड़ की सीमा सुखेर की नाल से पैदल रवाना होकर सेवंत्री पंचायत के कोयला अभयारण्य स्थल पहुंचे. यहां सेवंत्री सरपंच विकास दवे ने दोनों का स्वागत किया. सरपंच ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के समय घोषित अभयारण्य की चारदीवारी इको फ्रेंडली गार्ड प्रोजेक्ट की जानकारी दी. साथ ही चार दीवारें के लिए बजट की आवश्यकता बताई.

पढ़ें: भरतपुर: जयपुर से चोरी हुए ट्रक को मालिक और पुलिस ने उत्तर प्रदेश के चंदौली में पकड़ा, आरोपी बाप-बेटा गिरफ्तार

सरपंच विकास दवे ने बताया कि जिला कलेक्टर से इको ट्रैक वन मार्ग, नाला निर्माण उपचार डीएलटी कार्य ,कैंपिंग यार्ड, हर्बल गार्डन विकसित करना सहित वाच टावर, कैंपिंग साईड निर्माण का प्रोजेक्ट सहित कई योजनाओं के बारे में चर्चा की और कॉपी तैयार कर दोनों को दी. उनके साथ रेंजर देवेंद्र पुरोहित सहायक वनपाल जसवंत सिंह मधुश्री. वनरक्षक नरेंद्र सिंह चुंडावत और जसराज सिह सहित भ्रमण गाइड की जानकारी देने वाले कुबेर सिंह सोलंकी साथ थे. स्वागत के समय विकास दवे सरपंच, पुरुषोत्तम सेवक, संजय टेलर, वदन सिंह, मोहन सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

राजसमंद. पाली और राजसमंद कलेक्टर ने रविवार को सेवंत्री पंचायत में स्थित वन अभयारण्य और इको फ्रेंडली गार्डन, बायोलॉजिकल पार्क का भ्रमण किया. साथ ही मारवाड़ और मेवाड़ की सीमा के जंगल ट्रैक सफारी का निरीक्षण किया.

पढ़ें: निजी स्कूलों में आग से बचाव के लिए लगाए गए हैं स्प्रिंकलर सिस्टम, स्टाफ और बच्चों को भी देते हैं प्रशिक्षण...होती है मॉकड्रिल

कुंभलगढ़ रेंजर देवेंद्र पुरोहित ने बताया कि राजसमंद कलेक्टर अरविंद पोसवाल और पाली कलेक्टर अंशदीप सुबह 5 बजे मारवाड़ की सीमा सुखेर की नाल से पैदल रवाना होकर सेवंत्री पंचायत के कोयला अभयारण्य स्थल पहुंचे. यहां सेवंत्री सरपंच विकास दवे ने दोनों का स्वागत किया. सरपंच ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के समय घोषित अभयारण्य की चारदीवारी इको फ्रेंडली गार्ड प्रोजेक्ट की जानकारी दी. साथ ही चार दीवारें के लिए बजट की आवश्यकता बताई.

पढ़ें: भरतपुर: जयपुर से चोरी हुए ट्रक को मालिक और पुलिस ने उत्तर प्रदेश के चंदौली में पकड़ा, आरोपी बाप-बेटा गिरफ्तार

सरपंच विकास दवे ने बताया कि जिला कलेक्टर से इको ट्रैक वन मार्ग, नाला निर्माण उपचार डीएलटी कार्य ,कैंपिंग यार्ड, हर्बल गार्डन विकसित करना सहित वाच टावर, कैंपिंग साईड निर्माण का प्रोजेक्ट सहित कई योजनाओं के बारे में चर्चा की और कॉपी तैयार कर दोनों को दी. उनके साथ रेंजर देवेंद्र पुरोहित सहायक वनपाल जसवंत सिंह मधुश्री. वनरक्षक नरेंद्र सिंह चुंडावत और जसराज सिह सहित भ्रमण गाइड की जानकारी देने वाले कुबेर सिंह सोलंकी साथ थे. स्वागत के समय विकास दवे सरपंच, पुरुषोत्तम सेवक, संजय टेलर, वदन सिंह, मोहन सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

Last Updated : Feb 15, 2021, 12:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.