ETV Bharat / state

वोट देने वालों के लिए नहीं, नोट देने वालों के लिए काम कर रही है केंद्र सरकार: पीसीसी अध्यक्ष डोटासरा - कृषि कानून का विरोध

मेवाड़ के दो दिवसीय दौरे पर आए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आज नाथद्वारा पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने कृषि कानून पर बोलते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मौजूदा केंद्र की सरकरा वोट देने वालों के लिए नहीं, बल्कि चंदा के लिए नोट देने वालों के लिए काम कर रही है.

nathdwara news, pcc president dotasara, central government
पीसीसी अध्यक्ष डोटासरा ने केंद्र पर साधा निशाना
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 4:40 PM IST

नाथद्वारा (राजसमंद). मेवाड़ के दो दिवसीय दौरे पर आए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आज नाथद्वारा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सपरिवार प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन किए. इसके बाद मंदिर में उनका स्वागत किया गया. इस दौरान राजसमंद सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, भीम विधायक सुदर्शन रावत और कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर भी साथ रहे.

पीसीसी अध्यक्ष डोटासरा ने केंद्र पर साधा निशाना

दर्शन के बाद स्थानीय न्यू कॉटेज में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर किए गए मोदी सरकार के बर्ताव की तुलना अंग्रेजी हुकूमत से की. उन्होंने कहा कि देश के अन्नदाता के आंदोलन को कुचलने की कोशिश हो रही है, लेकिन कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है. डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस उपचुनाव को लेकर पूरी तरीके से तैयार हैं. निकायों में भी कांग्रेस अधिकांश जगह अपना बोर्ड बनाएगी.

उन्होंने विपक्ष पर सरकार को अस्थिर करने के लिए सक्रिय बताया, जबकि विपक्ष को जनता की समस्याओं को सरकार के सामने रखने का कार्य करना चाहिए था. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्ययन यह फैसला नहीं कर सकते कि प्रदेश सरकार कब तक कार्य करेगी. ये सरकार मजबूत सरकार है, जिसे प्रदेश की जनता ने चुना है और ये सरकार ना सिर्फ अपना कार्यकाल पूरा करेगी, बल्कि दुबारा चुनकर भी आएगी.

यह भी पढ़ें- अजमेर पेट्रोल पंप हादसे में दो और घायलों ने तोड़ा दम, अब तक 3 की मौत

उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने पेट्रोल डीजल में 2 फीसदी वैट में छूट दी है, लेकिन केंद्र सरकार कोई राहत नहीं दे रही है. मोदी जी ने सिर्फ महंगाई बढ़ने का, पूंजीपतियों को आगे बढ़ाने का कार्य किया है. ये केवल लाठी-डंडों और गोली की सरकार है. उन्होंने कहा कि जो भी सरकार का विरोध करता है, उसे देशद्रोही बातकर उसका दमन किया जा रहा है.

नाथद्वारा (राजसमंद). मेवाड़ के दो दिवसीय दौरे पर आए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आज नाथद्वारा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सपरिवार प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन किए. इसके बाद मंदिर में उनका स्वागत किया गया. इस दौरान राजसमंद सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, भीम विधायक सुदर्शन रावत और कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर भी साथ रहे.

पीसीसी अध्यक्ष डोटासरा ने केंद्र पर साधा निशाना

दर्शन के बाद स्थानीय न्यू कॉटेज में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर किए गए मोदी सरकार के बर्ताव की तुलना अंग्रेजी हुकूमत से की. उन्होंने कहा कि देश के अन्नदाता के आंदोलन को कुचलने की कोशिश हो रही है, लेकिन कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है. डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस उपचुनाव को लेकर पूरी तरीके से तैयार हैं. निकायों में भी कांग्रेस अधिकांश जगह अपना बोर्ड बनाएगी.

उन्होंने विपक्ष पर सरकार को अस्थिर करने के लिए सक्रिय बताया, जबकि विपक्ष को जनता की समस्याओं को सरकार के सामने रखने का कार्य करना चाहिए था. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्ययन यह फैसला नहीं कर सकते कि प्रदेश सरकार कब तक कार्य करेगी. ये सरकार मजबूत सरकार है, जिसे प्रदेश की जनता ने चुना है और ये सरकार ना सिर्फ अपना कार्यकाल पूरा करेगी, बल्कि दुबारा चुनकर भी आएगी.

यह भी पढ़ें- अजमेर पेट्रोल पंप हादसे में दो और घायलों ने तोड़ा दम, अब तक 3 की मौत

उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने पेट्रोल डीजल में 2 फीसदी वैट में छूट दी है, लेकिन केंद्र सरकार कोई राहत नहीं दे रही है. मोदी जी ने सिर्फ महंगाई बढ़ने का, पूंजीपतियों को आगे बढ़ाने का कार्य किया है. ये केवल लाठी-डंडों और गोली की सरकार है. उन्होंने कहा कि जो भी सरकार का विरोध करता है, उसे देशद्रोही बातकर उसका दमन किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.