राजसमंद. जिले के साईं ऑर्गेनाइजेशन ऑफ सोशल इंप्रूवमेंट संस्थान भीम ने राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के तहत मेहंदी कार्यक्रम का आयोजन किया.
साईं ऑर्गेनाइजेशन की सदस्य रेखा शर्मा ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए महिलाओं ने जागरूकता कार्यक्रम में अपने हाथों में मेहंदी लगाकर कोरोना जागृति का संदेश दिया. इस दौरान सभी महिलाओं ने अपने घरों पर ही रह कर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए कार्यकम में भाग लिया. इस मौके पर प्रियंका, लीला रावत, करिश्मा भाट, भाग्यश्री, वर्षा अन्य मौजूद रहीं.
वहीं, देवगढ़ पुलिस की ओर से गुब्बारा उड़ा कर लोगों को वैश्विक बीमारी के लिए जागरूक किया गया. जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव और अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता राजसमंद के निर्देशानुसार चलाए जा रहे 5 दिवसीय कोरोना जागरूकता अभियान के तहत चौथे दिन माणक चौक में गुब्बारा उड़ाकर लोगों को जागरूक किया गया.
पढ़ें- Exclusive: सांसद दीया कुमारी ने गहलोत सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
थानाधिकारी नैना लाल सालवी ने बताया जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशों से 5 दिन का अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत रविवार चौथे दिन देवगढ़ मुख्यालय के माणक चौक में कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए गुब्बारे उड़ा कर लोगों को जागरूक किया गया. इस दौरान कालूराम मीणा, आ-सूचना अधिकारी रघुवीर सिंह, सौदा व्यापार मंडल के अध्यक्ष शंकर जी मुत्था, सर्राफा संघ अध्यक्ष, कपड़ा संघ अध्यक्ष सहित कई व्यापारी मौजूद रहे.