राजसमंद. कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी की ओर से देश में 21 दिनों तक लॉक डाउन का आदेश दिया गया है. इसी कड़ी में राजसमंद जिले में भी प्रशासन द्वारा कुछ जरूरी चीजों के लिए लोगों को घर से बाहर निकलने की छूट दी गई है. जिसके चलते पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. पुलिस प्रशासन द्वारा समझाइश के बाद लोगों को वहां से हटाया गया.
वहीं शहर के मुख्य चौराहे पर भी तैनात पुलिसकर्मियों ने आने जाने वाले लोगों को कोरोना वायरस की गंभीरता और सरकार के आदेश के बारे में जानकारी दी. साथ ही लोगों से घर में रहने की अपील की है. लगातार सरकार द्वारा जनहित में जारी आदेश के बाद भी कुछ लोग उसे गंभीरता से नहीं ले रहे है.
पढ़ें- CORONA महामारी के बीच मरीजों की सेवा में डटे डॉक्टर व नर्सिंगकर्मियों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि
जल शहर के जल चक्की चौराहे पर मौजूद कॉन्स्टेबल दिनेश ने बताया कि वे लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं. आवश्यक हो तभी घर से निकलें, अनावश्यक रूप से शहर में नहीं घूमे, प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का गंभीरतापूर्वक पालन करवाया जा रहा है.
ईटीवी भारत भी अपने दर्शकों से अपील करता है कि बहुत जरूरी हो तभी अपने घरों से निकले अन्यथा अपने घरों में ही रहे. जितना हो सके सावधानी बरतें यह आपके लिए और समाज के लिए बेहतर होगा.