राजसमंद. जिले के देलवाड़ा थाना क्षेत्र में हुई लूट, डकैती और अपहरण की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए चारभुजा और भीलवाड़ा के मांडल इलाके के 9 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं वारदात में शामिल एक बदमाश फरार है, जिसकी तलाश की जारी है. जानकारी के अनुसार बदमाशों ने नेगड़िया टोल नाके के आगे एक होटल पर सरियों से भरे ट्रेलर और उसमें सो रहे ड्राइवर को हथियार की नोक पर डराकर लूट और डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. बदमाशों ने ट्रेलर सहित करीब 51 लाख रुपए का माल लूटा और ड्राइवर का भी अपहरण कर लिया था.
![Rajsamand news, trailer robbery, accused arrested](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-raj-03-loot-apharan-ki-vardat-kulasa-rjc10132_05082020115808_0508f_1596608888_859.jpg)
यह भी पढ़ें- आखिर क्यों बीजेपी के लिए शुभ है पांच अगस्त की तारीख?
पुलिस उपाधीक्षक ने देलवाड़ा थाने पर वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि ड्राइवर हरि गुर्जर मुंबई स्थित जिंदल कंपनी की फेक्ट्री से 39 टन लोहे के सरिए लेकर गाजियाबाद के लिए निकला था. 19 जुलाई की रात हाईवे पर स्थित होटल में खाना खाने के बाद केबिन में ही सो गया. रात करीब दो बजे छह अज्ञात बदमाश अचानक ट्रेलर के केबिन की दोनों ओर की फाटकें खोलकर अंदर घुस गए और ड्राइवर हरि गुर्जर को दबोच लिया और ट्रेलर लूट कर ले गए. साथ ही ड्राइवर को रोड पर फेंक दिया.
![Rajsamand news, trailer robbery, accused arrested](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-raj-03-loot-apharan-ki-vardat-kulasa-rjc10132_05082020115808_0508f_1596608888_726.jpg)
घटना के बाद थाने पहुंचे ड्राइवर ने बदमाशों के खिलाफ डकैती, लूट और अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज करवाया. इसके बाद एसपी-एएसपी के निर्देशन में दो अलग-अलग टीमें गठित की गई. स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम में एसएचओ पेशावर खान के साथ साइबर एक्सपर्ट पवनसिंह और इंद्रचन्द के अलावा कांस्टेबल मदनसिंह जाट, रामकरण, शिवदर्शन और एसएचओ नवल किशोर चौधरी शामिल थे.
![Rajsamand news, trailer robbery, accused arrested](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-raj-03-loot-apharan-ki-vardat-kulasa-rjc10132_05082020115808_0508f_1596608888_294.jpg)
यह भी पढ़ें- बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय के मामले में स्पीकर को HC का नोटिस, 6 अगस्त को सुनवाई
फिलहाल आरोपियों ने ट्रेलर लूट और अपहरण की घटना को अंजाम देना कबूल लिया है. गिरफ्तार सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर लूटे गए ट्रेलर और माल की बरामदगी के लिए पुलिस रिमांड पर लाया जाएगा. वहीं पुलिस पकड़े गए बदमाशों के और भी किसी घटना में शामिल होने के संदेह के मद्देनजर भी आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है.