राजसमंद. जिले में पिछले सप्ताह भर से तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. इसी कारण शहर के बाशिंदों को उमस भरी गर्मी से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बीते कई दिनों से राजसमंद में बारिश नहीं हुई, जिसकी वजह से चिलचिलाती धूप से लोग परेशान नजर आ रहे हैं. पिछले करीब 15 दिनों से अधिकतम औसत तापमान 36 डिग्री तक जा रहा है. जिससे दिन में कड़ी धूप भी लोगों को सुलझा रही है.
जिले में इस बार औसत से कम बारिश होने से गर्मी और उमस का असर अभी भी जारी है. सुबह से ही सूर्य देव तीखे तेवर के साथ निकलते हैं. जिसकी वजह से शहर के बाजार दोपहर में सुनसान नजर आ रहे हैं. पिछले करीब 10 दिनों से तापमान 35 डिग्री से लेकर 36.7 डिग्री तक जा रहा है. वहीं रात का तापमान गिरकर 23 डिग्री के आसपास रह रहा है. लगातार तापमान में उतार-चढ़ाव की वजह से उमस की कारण लोगों को कई बीमारियों का सामना भी करना पड़ रहा है.
पढ़ेंः सिरोही में जमकर बरसे बदरा, सड़कें पानी से लबालब
यही वजह है कि जिले के आरके अस्पताल में भारी संख्या में मरीज दिखाने के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं चिकित्सा विभाग को डॉक्टरों का कहना है कि बदलते मौसम में सावधानियां रखें. उमस के कारण लगातार सिर दर्द बुखार और अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीज सामने आ रहे हैं.