राजसमंद. जिला मुख्यालय के आवासीय कॉलोनी हाउसिंग बोर्ड में मोबाइल टावर लगाया जाना है. जिसके विरोध में कॉलोनीवासी राजसमंद नगर परिषद पहुंचे. उन्होंने नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा को ज्ञापन दिया और कॉलोनी में टावर नहीं लगाने की अपील की.
जिला मुख्यालय की आवासीय कॉलोनी हाउसिंग बोर्ड में मोबाइल टावर लगाए जाने को लेकर कॉलोनीवासियों का कहना है, कि मोबाइल टावर से रेडिएशन निकलता है, जो स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है. इसलिए वे मोबाइल टावर का विरोध कर रहे हैं.
पढ़ें: राजसंमद: रंगलाल कोठारी महाविद्यालय में छात्रों ने लगाए पौधे
लोगों का ये भी कहना है, कि कुछ लोगों के दबाव के कारण और व्यावसायिक रूप से धंधा करने के लिए लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है. कॉलोनीवासी इस समस्या को लेकर जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल को भी पहले ज्ञापन दे चुके हैं.