राजसमंद. कोरोना वायरस धीरे-धीरे सभी देशों में अपनी चपेट में ले रहा है. इसका असर इस कदर है कि पर्यटन से लेकर अर्थव्यवस्था में मंदी का दौर है. अब इसके चलते धार्मिक मंदिरों में भी दर्शनों में लगातार बदलाव किया जा रहा है.
राजस्थान के राजसमंद जिला मुख्यालय स्थित पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय की तृतीय पीठ श्री द्वारिकाधीश मंदिर में कोरोना वायरस को लेकर श्री द्वारकाधीश मंदिर में 31 मार्च तक रोजाना आठ की जगह सिर्फ चार दर्शन ही खुलेंगे.
पढ़ेंः सूरजगढ़ DM ने सरकारी आदेश की अवहेलना कर लगाई रात्रि चौपाल
बता दें, कि दर्शन व्यवस्था भी ऐसी होगी कि 50 से अधिक श्रद्धालु एकत्रित नहीं हो पाएंगे. गोस्वामी बृजेश कुमार द्वारा जारी आदेश में बताया गया, कि मंदिर में प्रातः मंगला राज भोग और साई काल संध्या आरती और शयन के दर्शन ही खोले जाएंगे. इसके साथ ही खुलने के पश्चात पारंपरिक सेवा कार्य पूर्ण होते ही दर्शन बंद कर दिए जाएंगे. मंदिर मंडल जनसंपर्क अधिकारी विनीत सनाढ्य ने बताया कि विश्व भर में कोरोनावायरस के इस महामारी को लेकर भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के नियमों की पालना करते हुए यह फैसला लिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रभु श्री द्वारकाधीश के दर्शन में बदलाव किया गया है.