राजसमंद. लोकसभा में कृषि से जुड़े संशोधन विधेयकों को लेकर देश में सियासत गरमाई हुई है. जहां एक तरफ कांग्रेस और अन्य संगठन कृषि से जुड़े संशोधन विधेयकों का विरोध कर रहे हैं. वहीं बीजेपी नेता भी अब मैदान में खुलकर आ गए हैं.
पढ़ें- कृषि विधेयकों से किसान होगा मजबूत, कांग्रेस पर्दे के पीछे से खेल रही है घिनौना खेल: सतीश पूनिया
राजसमंद से बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा कि किसानों को अपने उपज देश में कहीं भी बेचने की स्वतंत्रता देने और फसल बोने से पहले ही बेचने की संविदा से किसानों का सशक्तिकरण होगा. उन्हें अपनी उपज का अधिक मूल्य मिलेगा. अब किसान अपनी मर्जी का मालिक होगा. बिचौलियों के शोषण से मुक्त होगा और अपने ही खेत पर ही उपज को किसी भी व्यापारी अथवा कंपनी को बेच सकेगा.
पढ़ें: किरण माहेश्वरी का सीएम गहलोत पर निशाना, कहा- सरकार को करने चाहिए बिजली के बिल माफ
माहेश्वरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इन विधायकों पर झूठ एवं भ्रम फैला कर किसानों को भड़का रही है. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा झूठ है कि नई व्यवस्था में समर्थन मूल्य पर खरीदी बंद हो जाएगी. समर्थन मूल्य ही एक ही पृथक व्यवस्था है, जिसका इन कानूनों से कोई संबंध ही नहीं है.