राजसमंद. जिले के एसआरके कॉलेज में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जमकर हंगामा किया. मामले की सूचना मिलते ही राजनगर थाना पुलिस तुरंत प्रभाव से राजनगर एसआरके कॉलेज पहुंची और हंगामे को शांत करवाया.
वहीं अतिरिक्त जिला कलेक्टर भी एसआरके कॉलेज पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
जानकारी के अनुसार एनएसयूआई के छात्र संगठन की मांग है कि एबीवीपी के अध्यक्ष पद के लिए भरे गए गणपत सिंह चौहान के नामांकन में खामियां हैं. जिसको लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का कहना है कि इसके नामांकन को रद्द किया जाए. एबीवीपी अध्यक्ष पद के लिए खड़े किए गए उम्मीदवार गणपत सिंह पर कई मामले दर्ज हैं. और मामला न्यायालय में विचाराधीन है.
पढ़ें- राजस्थान में अब शनिवार की बजाय शुक्रवार को होगा जन्माष्टमी का अवकाश
जिसके चलते नामांकन रद्द करने की मांग एनएचआई कर रही है. वहीं कॉलेज पहुंचे अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने इस पूरे मामले पर कॉलेज प्राचार्य से वार्ता कर उचित कार्रवाई के लिए आदेश दिया है.
वह कॉलेज मैनेजमेंट एनएसयूआई छात्र संगठन की ओर से लगाए गए आपत्ति दर्ज कर ली और शनिवार इस पर संज्ञान लिया जाएगा. आपको बता दें कि छात्रसंघ चुनाव 27 अगस्त को होंगे तो वहीं चुनाव परिणाम 28 अगस्त को जारी होंगे.