नाथद्वारा (राजसमंद). नाथद्वारा नगर में कोरोना वायरस संक्रमण की प्रभावी रोकथाम की दिशा में राजस्थान सरकार के दिशा-निर्देशों की पालना करवाने के निर्देश दिए हैं. जिसके तहत छः राज्यों से आने वाले यात्रियों की राजथान में आने से पूर्व 72 घंटे पहले करवाई गई आरटी-पीसीआर की नेगटिव रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर ही प्रवेश दिए जाने के निर्देशों की पालना के क्रम में तहसीलदार बृजेश गुप्ता की ओर से नाथद्वारा शहर की होटलों का वृहद स्तर पर निरीक्षण किया.
उपखण्ड अधिकारी अभिषेक गोयल ने बताया कि नाथद्वारा शहर स्थिति होटल उत्सव, मेट्रो होटल, होटल श्रीजी इन्टेरनेशनल, होटल बृजराज, हाेटल श्रीविलास आदि का औचक निरीक्षण कर होटल संचालकों काे केरल, महाराष्ट्र, गुजराज, पंजाब , हरियाणा और मध्यप्रदेश से नाथद्वारा आने वाले यात्रियों की आने से पूर्व 72 घंटे पहले करवाई गई आरटी-पीसीआर की नेगटिव रिपोर्ट देखने के पश्चात ही उन्हे होटल में ठहराने और ऐसे सभी यात्रियों की सम्पूर्ण जानकारी एवं दस्तावेज सुरक्षित रखने के निर्देश प्रदान किए.
यह भी पढ़ें. किसान आंदोलन के समर्थन में राज्यपाल सत्यपाल मलिक का बयान...कहा-पहले मैं किसान हूं, उसके बाद राज्यपाल
वहीं पालिका की टीम की ओर से भारत गेस्ट हाउस, होटल सूर्या, निधि पैलेस, मंगलम गेस्ट हाउस के खिलाफ चालान बनाने की कार्यवाही की गई. जबकि श्रीनाथ गेस्ट हाउस को नियमों की पालना नहीं करने पर तीन दिन के लिए सीज किया गया.