नाथद्वारा (राजसमंद). नगर की इंदरा रोड इलाके से कुछ दिन पहले एक वाटिका से आभूषण - नगदी चोरी हुई थी. वहीं इसी रोड से एक व्यापारी के यहां से भी उचक्के नगदी ले उड़े थे. इसके अलावा अन्य कई वारदातों का खुलासा नहीं होने से पुलिस कार्यवाही पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं. वहीं नगर के कई इलाको में गश्त नहीं होना भी लोगों में चर्चा का विषय बना रहा.
शुक्रवार रात नगर के लोधा घाटी इलाके से चोरी हुई बाइक की रिपोर्ट लिखाने प्रार्थी जब अलसुबह पुलिस थाने पहुंचा तो थाने पर पुलिसकर्मी सोए मिले, कॉस्टेबल को जगा कर रिपोर्ट दर्ज करने को कहने पर उसने पहले तो थाना प्रभारी के आने पर रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा, फिर गश्त व्यवस्था पर सवाल जावब होने पर एएसआई को बुला रिपोर्ट लिखवाई. रिपोर्ट लेने के बाद एएसआई ने उच्च अधिकारियों से शिकायत न करने को लेकर धमकाया. इस पर प्रार्थी ने जिला पुलिस अधीक्षक और भूषण यादव को ज्ञापन देकर नाथद्वारा थाने की कार्यशैली पर सवाल उठाए और कार्यवाही की मांग की.