ETV Bharat / state

राजसमंद: नाथद्वारा से एक ही रात में अलग अलग जगहों से चार मोटरसाइकिल चोरी

शहर में रात में अलग-अलग स्थानों से 4 मोटरसाइकिल चोरी हो गई. नगर में लगातार हो रही चोरी की वारदातों से आमजन में नाथद्वारा थाना पुलिस की कार्यशैली को लेकर असन्तोष देखा जा रहा है.

author img

By

Published : Jul 22, 2019, 4:50 AM IST

नाथद्वारा: नगर से एक ही रात में अलग अलग जगहों से चार मोटरसाइकिल चोरी

नाथद्वारा (राजसमंद). नगर की इंदरा रोड इलाके से कुछ दिन पहले एक वाटिका से आभूषण - नगदी चोरी हुई थी. वहीं इसी रोड से एक व्यापारी के यहां से भी उचक्के नगदी ले उड़े थे. इसके अलावा अन्य कई वारदातों का खुलासा नहीं होने से पुलिस कार्यवाही पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं. वहीं नगर के कई इलाको में गश्त नहीं होना भी लोगों में चर्चा का विषय बना रहा.

नाथद्वारा: नगर से एक ही रात में अलग अलग जगहों से चार मोटरसाइकिल चोरी

शुक्रवार रात नगर के लोधा घाटी इलाके से चोरी हुई बाइक की रिपोर्ट लिखाने प्रार्थी जब अलसुबह पुलिस थाने पहुंचा तो थाने पर पुलिसकर्मी सोए मिले, कॉस्टेबल को जगा कर रिपोर्ट दर्ज करने को कहने पर उसने पहले तो थाना प्रभारी के आने पर रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा, फिर गश्त व्यवस्था पर सवाल जावब होने पर एएसआई को बुला रिपोर्ट लिखवाई. रिपोर्ट लेने के बाद एएसआई ने उच्च अधिकारियों से शिकायत न करने को लेकर धमकाया. इस पर प्रार्थी ने जिला पुलिस अधीक्षक और भूषण यादव को ज्ञापन देकर नाथद्वारा थाने की कार्यशैली पर सवाल उठाए और कार्यवाही की मांग की.

नाथद्वारा (राजसमंद). नगर की इंदरा रोड इलाके से कुछ दिन पहले एक वाटिका से आभूषण - नगदी चोरी हुई थी. वहीं इसी रोड से एक व्यापारी के यहां से भी उचक्के नगदी ले उड़े थे. इसके अलावा अन्य कई वारदातों का खुलासा नहीं होने से पुलिस कार्यवाही पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं. वहीं नगर के कई इलाको में गश्त नहीं होना भी लोगों में चर्चा का विषय बना रहा.

नाथद्वारा: नगर से एक ही रात में अलग अलग जगहों से चार मोटरसाइकिल चोरी

शुक्रवार रात नगर के लोधा घाटी इलाके से चोरी हुई बाइक की रिपोर्ट लिखाने प्रार्थी जब अलसुबह पुलिस थाने पहुंचा तो थाने पर पुलिसकर्मी सोए मिले, कॉस्टेबल को जगा कर रिपोर्ट दर्ज करने को कहने पर उसने पहले तो थाना प्रभारी के आने पर रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा, फिर गश्त व्यवस्था पर सवाल जावब होने पर एएसआई को बुला रिपोर्ट लिखवाई. रिपोर्ट लेने के बाद एएसआई ने उच्च अधिकारियों से शिकायत न करने को लेकर धमकाया. इस पर प्रार्थी ने जिला पुलिस अधीक्षक और भूषण यादव को ज्ञापन देकर नाथद्वारा थाने की कार्यशैली पर सवाल उठाए और कार्यवाही की मांग की.

Intro:नाथद्वारा नगर से एक ही रात में अलग अलग जगहों से चार मोटरसाइकिल चोरी । Body:
नाथद्वारा शहर में रात्रि में अलग-अलग स्थानों से 4 मोटरसाइकिल चोरी हो गई । नगर में लगातार हो रही चोरी की वारदातों से आमजन मानस में नाथद्वारा थाने की कार्यशैली को लेकर असन्तोष देखा जा रहा है । नगर की इंदरा रोड इलाके से कुछ दिन पूर्व एक वाटिका से आभूषण - नगदी चोरी हुई थी वहीं इसी रोड से एक किरण व्यापारी के यहाँ से भी उचक्के नगदी ले उड़े थे ।
इसके अलावा अन्य कई वारदातों का खुलासा नही होने से पुलिस कार्यवाही पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं वहीं नगर के कई इलाको में गश्त नही होना भी लोगो में चर्चा का विषय बना रहा ।

शुक्रवार रात नगर के लोधा घाटी इलाके से चोरी हुई बाइक की रिपोर्ट लिखाने प्रार्थी जब अलसुबह पुलिस थाने पहुचा तो थाने पर पुलिसकर्मी सोए मिले, कॉस्टेबल को जगा कर रिपोर्ट दर्ज करने को कहने पर उसने पहले तो थाना प्रभारी के आने पर रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा, फिर गस्त व्यवस्था पर सवाल जावब होने पर एएसआई को बुला रिपोर्ट लिखवाई । रिपोर्ट लेने के बाद एएसआई ने उच्च अधिकारियों से शिकायत न करने को लेकर धमकाया । इस पर प्रार्थी ने जिला पुलिस अधीक्षक और भूषण यादव को ज्ञापन देकर नाथद्वारा थाने की कार्यशैली पर सवाल उठाए ओर कार्यवाही की मांग की ।

बाइट :- संदीप सनाढ्य , प्रार्थी ( बाइक मालिक )Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.