राजसमंद. जिले में चलाई जा रही विजयी भवः योजना में आरएएस अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में सफल होने के लिए एक्सपर्ट द्वारा टिप्स दिए जा रहे हैं. प्रतिदिन अलग-अलग गतिविधियों एवं अनुभवी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उनके अनुभव साझा किए जा रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को आईएएस में टॉपर रही टीना डाबी ने आरएएस मुख्य परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के संबंध में मार्गदर्शन किया और बताया कि कैसे इंटरव्यू की तैयारी करनी चाहिए.
आईएएस टीना डाबी ने अभ्यर्थियों द्वारा इंटरव्यू से संबंधित कई जिज्ञासाओं का दिया जवाब
राजस्थान प्रशासनिक सेवा के मुख्य परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन, ऑफलाइन क्लास एवं मॉक इंटरव्यू प्रोग्राम चलाए जाने की दिशा में एक ओरियंटेशन प्रोग्राम ऑनलाइन आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में आईएएस टॉपर रही टीना डाबी ने आरएएस मुख्य परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के संबंध में मार्गदर्शन किया. साथ ही बताया कि किस प्रकार से इंटरव्यू की तैयारी करनी चाहिए.
पढ़ें- राजसमंद: तहसीलदार के निर्देशन में शुरू किया गया 'नो मास्क नो टास्क' अभियान
टीना डाबी ने अभ्यर्थियों को इंटरव्यू बोर्ड के समक्ष आत्मविश्वास से सरोबार होकर अपनी बात रखने, अपने विषयों पर मजबूत पकड़ बनाने की बात कही. किसी भी प्रकार का तनाव या दबाव महसूस ना करते हुए ईमानदारी पूर्वक अपनी तैयारी करने, इंटरव्यू बोर्ड के समक्ष ईमानदारी पूर्वक अपने उत्तर देने तथा शालीनता पूर्वक बोर्ड के सदस्यों की बात को सुनने और सभ्यतापूर्वक अपना उत्तर देने की सलाह दी.
ओरियंटेशन प्रोग्राम में अभ्यर्थियों द्वारा भी अपनी इंटरव्यू से संबंधित कई जिज्ञासाओं को प्रकट किया गया, जिसमें इंटरव्यू बोर्ड के समक्ष किस प्रकार का आचरण रखा जाना चाहिए. किस प्रकार का ड्रेसिंग सेंस होना चाहिए इत्यादि विषयों पर भी चर्चा की गई. इन सभी का समाधान आईएएस टीना डाबी एवं ऑनलाइन ओरियंटेशन प्रोग्राम में शामिल जिले में कार्यरत प्रशासनिक अधिकारी डॉ. दिनेश राय सापेला द्वारा दिया गया.