राजसमंद. देश में लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. 17 दिन से पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिसका सीधा असर गरीब और मध्यमवर्ग के लोगों की जेब पर पड़ा है. विपक्ष पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर सरकार पर हमलावर है. वहीं इसे लेकर जब मीडिया ने राजसमंद पहुंचे नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि विरोध करना विपक्ष का काम है.
पढ़ें: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर सियासत तेज, गहलोत बोले- मुनाफा कमाने में लगी केंद्र सरकार
उन्होंने कहा कि विरोध करने का अधिकार जनतंत्र में विपक्ष को दे रखा है. वह क्यों चुप है. कटारिया ने पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों पर स्पष्ट जवाब ना देते हुए कांग्रेस सरकार को ही आड़े हाथों लेने का काम किया है. इस दौरान डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर आयोजित संगोष्ठी में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. कटारिया ने कहा भारतीय जनता पार्टी और उससे पहले जनसंघ से लेकर जनता पार्टी सभी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की ही देन हैं.
पं. दीनदयाल जैसे 2 कार्यकर्ता मिल जाएं तो राजनीति बदल दूंगा
कटारिया ने उनको याद करते हुए कहा कि जब जम्मू कश्मीर में दो विधान दो ध्वज की मांग हुई तब से ही डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी केंद्र की सरकार के विरोधी बन गए और उन्होंने कहा कि एक देश में दो विधान और 2 ध्वज मान्य नहीं होंगे. इससे नाराज होकर के ही उन्होंने जनसंघ की स्थापना की थी. कटारिया ने आगे कहा कि उन्होंने एक बार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बारे में कहा कि अगर मुझे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे 2 कार्यकर्ता मिल जाएं तो मैं भारत की राजनीति को ही बदल दूंगा.